जयपुर. केंद्र सरकार की जल शक्ति अभियान योजना की शुरूआत एक जुलाई से हो चुकी है. लेकिन, इसे और व्यापक बनाने के लिए 15 जुलाई से 14 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जएगा. ताकि लोग पानी के संरक्षण के प्रति लोग जागरूक हो सकें.
ग्रामीण एंव पंचतीराज राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी बनाए गए राजेश्वर सिंह ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला प्रशासन, जिला परिषद, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग, स्थानीय विद्यालयों और महाविद्यालयों के सहयोग से केंद्र की जल शक्ति अभियान योजना की शुरूआत हो रही है. अभियान की शुरूआत एक जुलाई से शुरू हो गई है. लेकिन, इसे व्यापक प्रचार प्रसार के लिए15 जुलाई से जल शक्ति एंव स्वच्छता प्रभात फेरी के साथ होगी. उसी दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा का भी आयोजन होगा.
वहीं, 22 जुलाई को राज्य के समस्त माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय महाविद्यालयों में जल शक्ति एवं स्वच्छता निबंध चित्रकला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसी तरह से 29 जुलाई को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, ग्राम पंचायत द्वारा चयनित किसी राजस्व ग्राम में जल शक्ति और स्वच्छता श्रमदान और वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा. अभियान के अंतिम दिन यानी 14 अगस्त को प्रत्येक जिला पंचायत समिति, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जल एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
सिंह ने बताया की जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण, जल प्रबंधन, जल संवर्धन और जल की महत्ता के बारे में आमजन ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो, इसके लिए जन प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, युवाओं, अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, एनएसएस स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य की भागीदारी से जल महता को रेखांकित करते स्लोगन रचित बैनर तख्तियां के साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी.
उधर, सरकार की तरफ से व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. सरकार का इसके पीछे मंसा साफ है कि जल्द ही अभियान योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे, ताकि जो अभियान शुरू किया जा रहा है, वह सफल हो सके.