जयपुर/जोधपुर. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज मो. शमी और भुवनेश्वर कुमार देश के सभी नागरिकों से स्वच्छता अपनाने की अपील कर रहे हैं.
उनके इस वीडियो को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया. इस वीडियो में तीनों खिलाड़ी कह रहे हैं, कि आज टीम इंडिया आपसे विशेष अनुरोध करना चाहती है, कि अगर आपके घर में शौचालय नहीं है, या फिर आपके घर का कोई सदस्य शौच के लिए घर से बाहर जाता है तो आज ही उनसे बात कीजिए. उन्हें समझाइए, कि खुले में शौच करना यानि तरह-तरह की बीमारियों को न्योता देना है.
पढ़ेंः अल्पसंख्यक युवक से हुई मारपीट के मामले पर बेनीवाल का Tweet, सदन में सरकार को घेरेगी भाजपा
जो आपके बच्चों के लिए जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए आज ही अपने घरों में दो गड्ढों वाला शौचालय बनवाएं और बीमारियों को क्लीन बोल्ड कीजिए. इससे पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर की दीवारों पर धोनी की पानी बचाने का संदेश देती पेंटिंग भी शेयर की थी. टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले भी देश से जुड़े मुद्दों पर जनता से अपील कर चुके हैं.