जयपुर. प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही अजमेर से दिल्ली के बीच दौड़ती हुई नजर आएगी. वंदे भारत ट्रेन का अजमेर से नई दिल्ली तक स्पीड ट्रायल किया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन का 28 मार्च से 30 मार्च तक 3 दिन तक ट्रायल किया जा रहा है. कुछ महीने वंदे भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. करीब एक साल बाद ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगी. अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के संचालन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन का 3 दिन तक ट्रायल किया जा रहा है. ट्रायल के लिए वंदे भारत ट्रेन मंगलवार रात को अजमेर से रवाना होकर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जयपुर जंक्शन पर केवल 5 मिनट स्टॉपेज के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गई. वंदे भारत ट्रेन के जयपुर जंक्शन पर पहुंचते ही यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी और फोटोग्राफ्स लेना शुरू कर दिया.
पढ़ें : Vande Bharat Express: अजमेर से दिल्ली के बीच पहली बार दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, सफल रहा पहला ट्रायल
वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह नजर आया. 3 दिन ट्रायल पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी. ट्रेन के संचालन को लेकर अभी तक तारीख तय नहीं हुई है. प्रधानमंत्री कार्यालय से वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तारीख तय की जाएगी. ट्रायल के बाद ट्रेन का अधिकारिक रूप से स्टॉपेज, किराया, खाने का मेनू समेत अन्य चीजें डिसाइड होंगी.