ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया के बड़े बोल, अपनी पार्टी के नेताओं की तुलना कर दी महाभारत के शिशुपाल से - BJP President Satish Poonia

वसुंधरा राजे समर्थकों की बयानबाजी का मामला प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के दौरे के बाद थमता नजर आ रही है. वहीं अब इस मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी ही पार्टी के नेताओं की तुलना महाभारत के शिशुपाल से कर दी है.

hetoric of BJP leaders, Satish Poonia, BJP leaders
बयानबाजी मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 6:01 AM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह के दो दिवसीय प्रवास के बाद वसुंधरा राजे समर्थकों की बयानबाजी का मामला थमता नजर आ रहा है. अरुण सिंह ने इस प्रकार की बयानबाजी करने वाले नेताओं की सूची प्रदेश संगठन से मांगी है. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ऐसे नेताओं से नाराज तो है लेकिन गलती सुधारने का एक मौका उन्हें और मिल सकता है.

बयानबाजी मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

इसके संकेत प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने दिए हैं. पूनिया ने कहा कि बीजेपी संगठन अपनी नीति और विचारधारा से चलती है. उन्होंने कहा शिशुपाल की 99 गालियां भी भगवान कृष्ण ने बर्दाश्त की थी लेकिन 100 वीं गलती नहीं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार यदि मेरी भी कोई पीड़ा है तो मैं उसे मीडिया अखबार के जरिए नहीं बल्कि पार्टी आलाकमान और अपने नेताओं के जरिए शेयर करूंगा क्योंकि हर कोई चाहता है कि मैं रहूं ना रहूं पार्टी का विचार और अनुशासन सदा बना रहे. पुनिया ने कहा यह सब सामान्य बातें हैं इसे पार्टी के तमाम लोगों को मानना चाहिए.

राजस्थान भाजपा में सभी लाखों कार्यकर्ता एक समान है लेकिन आज नहीं तो कल या फिर परसों अगर इस प्रकार की कोई घटनाएं होगी तो उसके ऊपर कार्रवाई भी होगी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रभारी को ऐसे नेताओं की सूची कार्रवाई के लिए भेज दी गई है ? इस सवाल पर पूनिया ने कहा अभी 99 गलतियों का आंकड़ा पूरा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें : पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : अरुण सिंह

बता दें कि पिछले दिनों वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं में शामिल पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली और पूर्व विधायक तरुण राय कागा ने राजे के समर्थन में बयानबाजी की थी. वहीं कुछ नेताओं ने तो यह तक कह दिया था कि राजस्थान में वसुंधरा ही भाजपा है और भाजपा ही वसुंधरा जिसके बाद हाल ही में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने अपने प्रवास के दौरान ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची पार्टी से मांगी है.

जयपुर. प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह के दो दिवसीय प्रवास के बाद वसुंधरा राजे समर्थकों की बयानबाजी का मामला थमता नजर आ रहा है. अरुण सिंह ने इस प्रकार की बयानबाजी करने वाले नेताओं की सूची प्रदेश संगठन से मांगी है. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ऐसे नेताओं से नाराज तो है लेकिन गलती सुधारने का एक मौका उन्हें और मिल सकता है.

बयानबाजी मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

इसके संकेत प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने दिए हैं. पूनिया ने कहा कि बीजेपी संगठन अपनी नीति और विचारधारा से चलती है. उन्होंने कहा शिशुपाल की 99 गालियां भी भगवान कृष्ण ने बर्दाश्त की थी लेकिन 100 वीं गलती नहीं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार यदि मेरी भी कोई पीड़ा है तो मैं उसे मीडिया अखबार के जरिए नहीं बल्कि पार्टी आलाकमान और अपने नेताओं के जरिए शेयर करूंगा क्योंकि हर कोई चाहता है कि मैं रहूं ना रहूं पार्टी का विचार और अनुशासन सदा बना रहे. पुनिया ने कहा यह सब सामान्य बातें हैं इसे पार्टी के तमाम लोगों को मानना चाहिए.

राजस्थान भाजपा में सभी लाखों कार्यकर्ता एक समान है लेकिन आज नहीं तो कल या फिर परसों अगर इस प्रकार की कोई घटनाएं होगी तो उसके ऊपर कार्रवाई भी होगी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रभारी को ऐसे नेताओं की सूची कार्रवाई के लिए भेज दी गई है ? इस सवाल पर पूनिया ने कहा अभी 99 गलतियों का आंकड़ा पूरा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें : पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : अरुण सिंह

बता दें कि पिछले दिनों वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं में शामिल पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली और पूर्व विधायक तरुण राय कागा ने राजे के समर्थन में बयानबाजी की थी. वहीं कुछ नेताओं ने तो यह तक कह दिया था कि राजस्थान में वसुंधरा ही भाजपा है और भाजपा ही वसुंधरा जिसके बाद हाल ही में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने अपने प्रवास के दौरान ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची पार्टी से मांगी है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 6:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.