ETV Bharat / state

Dotasra Big Statement : पायलट का किसान सम्मेलन कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं - Rajasthan Hindi News

पीसीसी चीफ डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है. जयपुर में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पायलट का किसान सम्मेलन कांग्रेस का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है. सुनिए पेपर लीक प्रकरण को लेकर क्या कहा ?

PCC Chief Dotasra Big Statement
गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:32 PM IST

डोटासरा का बड़ा बयान...

जयपुर. एक ओर राजस्थान सरकार के मंत्रियों का मंथन मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा तो दूसरी ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी लगातार दूसरे दिन हनुमानगढ़ में किसान सम्मेलन करते नजर आए. लेकिन पायलट के किसान सम्मेलन को कांग्रेस पार्टी अपना आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मानती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि पायलट के कार्यक्रम संगठन के कार्यक्रम नहीं हैं, लेकिन जो भी व्यक्ति कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखता है, चाहे वह एमएलए हो, मंत्री हो या कोई कार्यकर्ता, वह कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करता है तो उससे किसी को एतराज नहीं हो सकता.

डोटासरा ने कहा कि सचिन पायलट का यह कार्यक्रम संगठन का कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि संगठन ने इस तरह का कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया है. संगठन के कार्यक्रम वह होते हैं जो या तो एआईसीसी की ओर से घोषित किए जाएं या फिर प्रदेश कांग्रेस घोषित करे, जैसा कि 20 जनवरी से राजस्थान में जिला स्तरीय कांग्रेस संगठन के कार्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं.

PCC Chief Dotasra
एक कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ

पायलट के पास किसी सरगना का नाम है तो बताएं : सचिन पायलट ने परबतसर की सभा में जिस तरह से पेपर लीक मामले में छोटे-मोटे दलालों की जगह पेपर लीक करने वाले सरगना के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, उसके बाद से सरकार और संगठन में हलचल बढ़ गई है. इस मामले में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि सरगना कौन है ? यह तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन से ही पता चलता है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति को यह पता है कि पेपर लीक का सरगना कौन है, तो उसे पुलिस को नाम देना चाहिए और सरकार उस पर जरूर कार्रवाई करेगी.

पढ़ें : Parbatsar Kisan Sammelan : मारवाड़ में पायलट का शक्ति प्रदर्शन, पेपर लीक प्रकरण पर बोले- दलालों की जगह सरगना पर हो कार्रवाई

डोटासरा ने कहा कि चाहे गहलोत हों पायलट, सरकार में बैठा कोई व्यक्ति हो या किसी भी पार्टी का सदस्य, वह कभी नहीं चाहेगा कि उसके प्रदेश में पेपर लीक हो या कोई अपराध घटित हो. डोटासरा ने कहा कि सरकार कभी भी पेपर लीक जैसी घटना होने देना नहीं चाहती, लेकिन उसके बाद भी पेपर लीक जैसी घटना- दुर्घटना हो जाती हैं तो उस पर त्वरित कार्रवाई का काम सरकार का है जो सरकार कर रही है. इसमें किसी को शक नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई के बावजूद भी अगर कोई यह कहता है कि बड़े लोगों को नहीं पकड़ रहे हैं तो फिर सवाल यह उठता है कि बड़े लोग कौन हैं ? या तो किरोड़ी लाल मीणा की तरह कोई अंतर्यामी बन कर ही यह बता सकता है कि पेपर कहां से कहां गया और किसने लीक किया या फिर अगर किसी को शक है तो वह अपने पास मौजूद नाम पुलिस को दे.

डोटासरा का बड़ा बयान...

जयपुर. एक ओर राजस्थान सरकार के मंत्रियों का मंथन मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा तो दूसरी ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी लगातार दूसरे दिन हनुमानगढ़ में किसान सम्मेलन करते नजर आए. लेकिन पायलट के किसान सम्मेलन को कांग्रेस पार्टी अपना आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मानती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि पायलट के कार्यक्रम संगठन के कार्यक्रम नहीं हैं, लेकिन जो भी व्यक्ति कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखता है, चाहे वह एमएलए हो, मंत्री हो या कोई कार्यकर्ता, वह कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करता है तो उससे किसी को एतराज नहीं हो सकता.

डोटासरा ने कहा कि सचिन पायलट का यह कार्यक्रम संगठन का कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि संगठन ने इस तरह का कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया है. संगठन के कार्यक्रम वह होते हैं जो या तो एआईसीसी की ओर से घोषित किए जाएं या फिर प्रदेश कांग्रेस घोषित करे, जैसा कि 20 जनवरी से राजस्थान में जिला स्तरीय कांग्रेस संगठन के कार्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं.

PCC Chief Dotasra
एक कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ

पायलट के पास किसी सरगना का नाम है तो बताएं : सचिन पायलट ने परबतसर की सभा में जिस तरह से पेपर लीक मामले में छोटे-मोटे दलालों की जगह पेपर लीक करने वाले सरगना के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, उसके बाद से सरकार और संगठन में हलचल बढ़ गई है. इस मामले में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि सरगना कौन है ? यह तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन से ही पता चलता है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति को यह पता है कि पेपर लीक का सरगना कौन है, तो उसे पुलिस को नाम देना चाहिए और सरकार उस पर जरूर कार्रवाई करेगी.

पढ़ें : Parbatsar Kisan Sammelan : मारवाड़ में पायलट का शक्ति प्रदर्शन, पेपर लीक प्रकरण पर बोले- दलालों की जगह सरगना पर हो कार्रवाई

डोटासरा ने कहा कि चाहे गहलोत हों पायलट, सरकार में बैठा कोई व्यक्ति हो या किसी भी पार्टी का सदस्य, वह कभी नहीं चाहेगा कि उसके प्रदेश में पेपर लीक हो या कोई अपराध घटित हो. डोटासरा ने कहा कि सरकार कभी भी पेपर लीक जैसी घटना होने देना नहीं चाहती, लेकिन उसके बाद भी पेपर लीक जैसी घटना- दुर्घटना हो जाती हैं तो उस पर त्वरित कार्रवाई का काम सरकार का है जो सरकार कर रही है. इसमें किसी को शक नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई के बावजूद भी अगर कोई यह कहता है कि बड़े लोगों को नहीं पकड़ रहे हैं तो फिर सवाल यह उठता है कि बड़े लोग कौन हैं ? या तो किरोड़ी लाल मीणा की तरह कोई अंतर्यामी बन कर ही यह बता सकता है कि पेपर कहां से कहां गया और किसने लीक किया या फिर अगर किसी को शक है तो वह अपने पास मौजूद नाम पुलिस को दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.