जयपुर. बीजेपी के जेल भरो आंदोलन को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. उपमुख्यमंत्री पायलट ने बीजेपी को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है यह आंदोलन करने वाले वहीं लोग हैं जिन्होंने आजादी के लड़ाई के दौरान जेल भरो आदोलन से किनारा कर लिया था.
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि बीजेपी अब पीड़ा हो रही है. क्योंकि पूर्व की सरकार जो काम पांच साल में नहीं कर पाई थी. उसे मौजूदा सरकार ने महज पांच सप्ताह में पूर कर दिया है.
दरअसल राजस्थान में आज से कांग्रेस सरकार की ओर से किसान कर्ज माफी शिविर लगाए जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. दावा किया जा रहा है कि आगामी 3 दिनों में प्रदेश के कोऑपरेटिव बैंकों से लोन लेने वाले तमाम किसानों को लोन माफी प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे.
किसान कर्जमाफी कैंप की शुरुआत जयपुर के सिरसी से की गई है. जहां वृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 11 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिया है.
वहीं राजस्थान भाजपा की ओर से अब भी किसानों की कर्ज माफी को लेकर शुक्रवार 8 फरवरी को जेल भरो आंदोलन करने जा रही है. भाजपा के जेल भरो आंदोलन पर आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा के आंदोलन पर कटाक्ष किया है.
वहीं पायलट ने कहा कि कांग्रेस जो किसानों के लिए जो कांग्रेस कर रही है उसे भाजपा के लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यह वही भाजपा है जो देश की आजादी के समय कांग्रेस और आम जनता के जेल भरो आंदोलन से गायब हो गई थी. अब चुनाव से पहले वे क्या करें कि जनता का फिर से उनका संवाद स्थापित हो सके. इसके लिए बीजेपी कुछ भी करने को तैयार है.