जयपुर. विद्याधर नगर थाना इलाके में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला की उसके घर में ही किसी भारी-भरकम चीज से सिर पर हमला कर हत्या का मामला सामने आया है. घटना का पता चलने पर एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और FSL टीम को मौके पर बुलाकर सुबूत जुटाए गए.
इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. सहायक पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह ने बताया कि लोहे कि किसी भारी वस्तु से आबिदा बानो के सिर पर वार कर हत्या की गई है. मौके से संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि पलंग पर आराम करते समय पीछे से अचानक उसके सिर पर वार किया गया. मृतक आबिदा बानो का पति विद्याधर नगर इलाके में ही सिलाई का काम करता है. जबकि बेटा सोडाला इलाके में फाइनेंस का काम करता है. घटना के वक्त मृतक का बेटा नौकरी करने चला गया था. घर में सिर्फ आबिदा बानो और उसकी बहू थी.
यह भी पढ़ेंः रामगढ़ : पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, सरियों से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक 50 साल की आबिदा बानो विद्याधर नगर के डी-ब्लॉक में अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी. मंगलवार को उसका पति और बेटा काम पर चले गए थे. इसके बाद किसी ने बिस्तर पर लेटी हुई आबिदा बानो पर भारी वस्तु से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की बहू ने आसपास के लोगों को बताया कि उसकी सास को किसी ने मार दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, मृतका के भाई सलीम खान ने बताया कि सास और बहू में आए दिन झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने बहू पर हत्या का शक जाहिर कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.