जयपुर. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल, शिरीमोन हैटमायर, कुणाल यादव और बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा सांगानेर स्थित इटर्नल हॉस्पिटल सांगानेर में डॉक्टर्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के बीच हुए फ्रेंडली क्रिकेट मैच में शामिल होने पहुंचे.
डॉक्टर व राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए फ्रेंडली क्रिकेट मैच का उद्देश्य लोगों में टीम वर्क और हैल्दी लाइफस्टाइल का संदेश देना था. यही कारण था कि जब राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने छक्का मारा तो वहां मौजूद ऑडियंस ने "हल्ला बोल-हैल्दी गोल "चिल्लाते हुए हूटिंग की. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स ने हॉस्पिटल की नई डायलिसिस यूनिट का भी उद्घाटन किया. मैच रैफरी बने डॉ. आलोक माथुर ने टॉस कराया. यशस्वी ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंक करने का फैसला किया.
सांकेतिक रूप से एक ओवर के मैच में इटर्नल हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स ने अपनी-अपनी स्पेशियलिटी के नाम की जर्सी पहन कर फील्डिंग की. वहीं, हैटमायर और लसिथ मलिंगा ने भी क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर टीम अप्रोच को लेकर अपनी बात रखी. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का शुक्रवार शाम गुजरात टाइटंस के साथ मैच होना है. इसके लिए दोनों टीमें जयपुर पहुंच भी चुकी हैं. मैच से पहले दोनों टीमें प्रैक्टिस भी करेंगी.
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी टीम बाजी मारेगी वह पॉइंट टेबल में नंबर 1 हो जाएगी. अभी गुजरात टाइटंस 9 मैचों में छह जीत के बाद 12 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल पर नंबर 1 पर है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में पांच में जीत हासिल करने के बाद 10 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर है. ऐसे में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में अगर गुजरात टाइटन मैच में जीत दर्ज करती है तो वह अपना एक नंबर बरकरार रखेगी और अगर राजस्थान रॉयल्स मैच जीती है तो वह पॉइंट टेबल पर नंबर एक पर पहुंच जाएगी.