जयपुर. राजस्थान एक्स सर्विस मैन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सेवानिवृत ब्रिगेडियर आर के बलवदा, एडम ऑफिसर रिटायर्ड ऑर्डनरी कैप्टन नरेंद्र गजराज, सुरक्षा अधिकारी सूबेदार मैजर बजरंग सिंह सहित जयपुर में कार्यरत सेना सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे.
सम्मेलन में पूर्व सैनिकों के वेलफेयर से जुड़े मामलों पर चर्चा की गयी. इस दौरान सेवानिवृत ब्रिगेडियर आरके बलवदा ने कहा की प्रदेश भर में रेक्सो के जरिए 10 हजार 192 एक्स सर्विस मैन सुरक्षा कर्मियों के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है. जिनके लिए सरकार ने न्यूनतम वेतन 18 हजार करने की घोषणा की थी लेकिन पूर्व सैनिकों को अब तक बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल सका.
पढ़ें- 6 बसपा विधायकों के दल बदलने से मायावती का फूटा गुस्सा, कहा- कांग्रेस धोखेबाज पार्टी
वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को प्रतिमाह 9100 रुपए वेतन दिया जा रहा है. जबकि होमगार्ड को 21 हजार रूपये मासिक मिल रहे है. इसलिए सरकार से मांग है की पूर्व सैनिको को न्यूनतम वेतन 18 हजार सहित अन्य मुलभुत सुविधांए दी जाए.
सेवानिवृत ब्रिगेडियर आर के बलवदा ने कहा की रेक्सओ से जुड़े कुल 500 कर्मचारी अलग-अलग विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है. वहीं आज सभी समस्याओं को सुना गया. बलवदा ने कहा की रेक्सओ के कर्मचारियों के साथ वेतन एक बड़ा संकट है लेकिन उसको भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.