जयपुर. राजस्थान एसओजी ने रीट प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गुरुवार को एसओजी ने आरोपी प्रकाश चंद्र उर्फ प्रकाश बेराणी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने राजूराम से पेपर प्राप्त करके अभ्यर्थियों को पढ़ाया था. आरोपी की एसओजी को लंबे समय से तलाश थी. रीट प्रकरण में एसओजी अब तक 107 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक एसओजी ने रीट प्रकरण में वांछित आरोपी जालौर निवासी प्रकाश चंद्र उर्फ प्रकाश भेराणी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई खुलासे सामने आने की संभावना है. अब तक के अनुसंधान से सामने आया है कि आरोपी ने रीट परीक्षा 2021 का पेपर परीक्षा से पहले आरोपी राजूराम से प्राप्त करके अभ्यर्थियों को पढ़ाया था. आरोपी प्रकाश चंद कि एसओजी को लंबे समय से तलाश थी. एसओजी की ओर से अब तक रीट मामले में कुल 107 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 6 आरोप पत्र न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं. मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बाबूलाल कटारा के निवास पर एसओजी ने मारा छापा : बता दें कि आरपीएससी पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा के घर पर एसओजी ने गुरुवार को सर्च किया है. गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर स्थित निवास पर एसओजी ने छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी के निवास से 51.20 लाख रुपये लाख रुपए नकदी और 541 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. एसओजी आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, विजय कुमार के घर से सोने का कड़ा जब्त किया गया है.