ETV Bharat / state

Red Diary Controversy : भाजपा ने हमारे विद्रोही राजेंद्र गुढ़ा से मिल लाल डायरी का षडयंत्र किया

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी के अस्तित्व को नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई डायरी है ही नहीं. उन्होंने भाजपा पर षड्यंत्र का आरोप लगाया है.

UDH Minister Shanti Dhariwal
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 7:28 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 8:39 PM IST

शांति धारीवाल ने भाजपा पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

जयपुर. बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को लाल डायरी के कुछ अंश सामने रखे और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस बीच संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने गुढ़ा के आरोपों और लाल डायरी के अस्तित्व को ही नकार दिया है. साथ ही राजेंद्र गुढ़ा को विद्रोही बताते हुए जल्द कांग्रेस से रवानगी का दावा किया.

लाल डायरी का कोई अस्तित्व नहीं : धारीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमारे विद्रोही (गुढ़ा) के साथ मिलकर लाल डायरी का षड्यंत्र रचा, जो अब सबके सामने आ चुका है. धारीवाल ने दावा किया कि लाल डायरी का कोई अस्तित्व ही नहीं है. आरसीए पर आरोपों का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. धारीवाल ने गुढ़ा को पार्टी से निकालने को लेकर कहा कि इसका एक प्रोसीजर होता है जो चल रहा है. प्रदेश कांग्रेस इस पर काम कर रही है.

पढ़ें. Rajendra Gudha Lal Diary : गुढ़ा की लाल डायरी में CM गहलोत के बेटे वैभव और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम का खुलासा

गुढ़ा के साथ कोई समझाइश नहीं : धारीवाल ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि गुढ़ा के साथ कांग्रेस कोई समझाइश करेगी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ने तो भाजपा विधायक मदन दिलावर को भी माफ नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि मदन दिलावर ने अपने किसी नेता के जरिए उन्हें यह मैसेज भिजवाया था कि उनके निलंबन को निरस्त किया जाए. उन्होंने कहा कि लाल डायरी एक षड्यंत्र है. उनको आगे करके भाजपा के लोगों ने यह खेल किया.

भाजपा के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र : धारीवाल ने कहा कि इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो चुका है. जिसने ये मुद्दा उठाया और जो यह दावा करता था कि मैंने लाल डायरी चुराई, वो खुद कभी कहता है कि मुझे सीएम ने कहा था कि लाल डायरी जला दो. कभी कहता है कि कुछ पन्ने फाड़ लिए. उनका आपस में परस्पर विरोधी बयान है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह सारा षड्यंत्र रचा हुआ था.

शांति धारीवाल ने भाजपा पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

जयपुर. बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को लाल डायरी के कुछ अंश सामने रखे और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस बीच संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने गुढ़ा के आरोपों और लाल डायरी के अस्तित्व को ही नकार दिया है. साथ ही राजेंद्र गुढ़ा को विद्रोही बताते हुए जल्द कांग्रेस से रवानगी का दावा किया.

लाल डायरी का कोई अस्तित्व नहीं : धारीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमारे विद्रोही (गुढ़ा) के साथ मिलकर लाल डायरी का षड्यंत्र रचा, जो अब सबके सामने आ चुका है. धारीवाल ने दावा किया कि लाल डायरी का कोई अस्तित्व ही नहीं है. आरसीए पर आरोपों का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. धारीवाल ने गुढ़ा को पार्टी से निकालने को लेकर कहा कि इसका एक प्रोसीजर होता है जो चल रहा है. प्रदेश कांग्रेस इस पर काम कर रही है.

पढ़ें. Rajendra Gudha Lal Diary : गुढ़ा की लाल डायरी में CM गहलोत के बेटे वैभव और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम का खुलासा

गुढ़ा के साथ कोई समझाइश नहीं : धारीवाल ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि गुढ़ा के साथ कांग्रेस कोई समझाइश करेगी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ने तो भाजपा विधायक मदन दिलावर को भी माफ नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि मदन दिलावर ने अपने किसी नेता के जरिए उन्हें यह मैसेज भिजवाया था कि उनके निलंबन को निरस्त किया जाए. उन्होंने कहा कि लाल डायरी एक षड्यंत्र है. उनको आगे करके भाजपा के लोगों ने यह खेल किया.

भाजपा के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र : धारीवाल ने कहा कि इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो चुका है. जिसने ये मुद्दा उठाया और जो यह दावा करता था कि मैंने लाल डायरी चुराई, वो खुद कभी कहता है कि मुझे सीएम ने कहा था कि लाल डायरी जला दो. कभी कहता है कि कुछ पन्ने फाड़ लिए. उनका आपस में परस्पर विरोधी बयान है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह सारा षड्यंत्र रचा हुआ था.

Last Updated : Aug 2, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.