ETV Bharat / state

तीन जिलों में 62 परीक्षा केंद्रों पर हुई हाउसिंग बोर्ड सीधी भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा, सोमवार को सिर्फ जयपुर में होंगे एग्जाम - सीधी भर्ती परीक्षा

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में तीन दशक बाद भर्ती होने जा रही है. सीधी भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को दोनों परियों में 70.69 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी. हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न 258 पदों पर हो रही भर्ती परीक्षा का सोमवार को अंतिम दिन रहेगा.

Housing Board New Recruitment
हाउसिंग बोर्ड सीधी भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 9:25 PM IST

जयपुर. हाउसिंग बोर्ड की ओर से ली जा रही सीधी भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 62 परीक्षा केंद्रों पर 9528 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 6 हजार 731 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि दूसरी पारी में 9 हजार 819 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 6 हजार 947 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर अपना भाग्य आजमाने पहुंचे. खास बात ये है कि इस परीक्षा पर बोर्ड के अधिकारियों की ओर से लाइव टेलीकास्ट के जरिए निगरानी रखी जा रही है.

ये परीक्षा प्रदेश के 3 जिलों (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर) के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. 11 सितंबर को चौथे और अंतिम चरण की परीक्षा होगी. सोमवार को ये परीक्षा केवल जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित होगी. राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा के पहले दिन 63.19 फीसदी उपस्थिति रही थी, जबकि दूसरे दिन 64.50 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे.

पढ़ें : RSSB : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के हिंदी, पंजाबी और सिंधी विषय के परिणाम जारी

ये परीक्षा सी-डैक (सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग) करा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच एग्जाम कंडक्ट कराया जा रहा है. इसके साथ ही पर्याप्त पुलिस बल और फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती भी की गई है. आपको बता दें कि हाउसिंग बोर्ड के असिस्टेंट प्रोग्रामर, जेईएन सिविल, इनफार्मेशन असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ड्राफ्टमैन, सीनियर ड्राफ्टमैन, जेईएन इलेक्ट्रिक, जूनियर अस्सिटेंट, जूनियर लॉ ऑफिसर के 258 पदों के लिए कुल 59 हजार 968 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.

जयपुर. हाउसिंग बोर्ड की ओर से ली जा रही सीधी भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 62 परीक्षा केंद्रों पर 9528 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 6 हजार 731 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि दूसरी पारी में 9 हजार 819 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 6 हजार 947 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर अपना भाग्य आजमाने पहुंचे. खास बात ये है कि इस परीक्षा पर बोर्ड के अधिकारियों की ओर से लाइव टेलीकास्ट के जरिए निगरानी रखी जा रही है.

ये परीक्षा प्रदेश के 3 जिलों (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर) के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. 11 सितंबर को चौथे और अंतिम चरण की परीक्षा होगी. सोमवार को ये परीक्षा केवल जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित होगी. राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा के पहले दिन 63.19 फीसदी उपस्थिति रही थी, जबकि दूसरे दिन 64.50 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे.

पढ़ें : RSSB : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के हिंदी, पंजाबी और सिंधी विषय के परिणाम जारी

ये परीक्षा सी-डैक (सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग) करा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच एग्जाम कंडक्ट कराया जा रहा है. इसके साथ ही पर्याप्त पुलिस बल और फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती भी की गई है. आपको बता दें कि हाउसिंग बोर्ड के असिस्टेंट प्रोग्रामर, जेईएन सिविल, इनफार्मेशन असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ड्राफ्टमैन, सीनियर ड्राफ्टमैन, जेईएन इलेक्ट्रिक, जूनियर अस्सिटेंट, जूनियर लॉ ऑफिसर के 258 पदों के लिए कुल 59 हजार 968 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.