ETV Bharat / state

बागी विधायकों के लौटने पर जगह-जगह हो रहा उनका स्वागत - पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

मुख्यमंत्री गहलोत से नाराज हुए बागी विधायक अब जयपुर लौटने लगे हैं. पायलट भी शाम तक जयपुर पहुंच जाएंगे. इस दौरान शहर से पहले कोटपूतली में कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर के नेतृत्व में इन सभी विधायकों का स्वागत किया गया.

जयपुर समाचार, jaipur news
बागी विधायकों के लौटने पर हो रहा स्वागत
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:46 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). राजस्थान के सियासी दंगल में अब स्थितियां बदलती दिखाई दे रही हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली से नाराज होकर दिल्ली जा बैठे विधायकों की घर वापसी का क्रम जारी है. पायलट खेमे के ये सभी विधायक सड़क मार्ग के द्वारा जयपुर लौट रहे हैं. हालांकि, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सड़क के रास्ते लौटने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.

बागी विधायकों के लौटने पर हो रहा स्वागत

बताया जा रहा है कि पायलट अब प्लेन द्वारा शाम तक दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. सभी विधायक अलग-अलग गाड़ियों से जयपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान शहर से पहले कोटपूतली में कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर ने दौसा विधायक मुरारी लाल मीना, टोडाभीम विधायक पी आर मीना, बांदीकुई विधायक जी आर खटाना और विधायक अमर सिंह जाटव का स्वागत किया.

पढ़ें- सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी

इस स्वागत समारोह में पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दौसा विधायक मुरारी लाल मीना ने कहा कि अब सारे गिले शिकवे दूर हो गए हैं. उनकी शिकायत पार्टी से नहीं थी, सिर्फ पार्टी के नेतृत्व से थी. क्योंकि जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा गया था, उन मुद्दों पर कार्य नहीं किया गया. सोमवार को इन मुद्दों को लेकर हाई कमान से बात हुई थी, इन सभी बातों को उनके समक्ष रखा गया है.

कोटपूतली (जयपुर). राजस्थान के सियासी दंगल में अब स्थितियां बदलती दिखाई दे रही हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली से नाराज होकर दिल्ली जा बैठे विधायकों की घर वापसी का क्रम जारी है. पायलट खेमे के ये सभी विधायक सड़क मार्ग के द्वारा जयपुर लौट रहे हैं. हालांकि, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सड़क के रास्ते लौटने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.

बागी विधायकों के लौटने पर हो रहा स्वागत

बताया जा रहा है कि पायलट अब प्लेन द्वारा शाम तक दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. सभी विधायक अलग-अलग गाड़ियों से जयपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान शहर से पहले कोटपूतली में कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर ने दौसा विधायक मुरारी लाल मीना, टोडाभीम विधायक पी आर मीना, बांदीकुई विधायक जी आर खटाना और विधायक अमर सिंह जाटव का स्वागत किया.

पढ़ें- सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी

इस स्वागत समारोह में पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दौसा विधायक मुरारी लाल मीना ने कहा कि अब सारे गिले शिकवे दूर हो गए हैं. उनकी शिकायत पार्टी से नहीं थी, सिर्फ पार्टी के नेतृत्व से थी. क्योंकि जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा गया था, उन मुद्दों पर कार्य नहीं किया गया. सोमवार को इन मुद्दों को लेकर हाई कमान से बात हुई थी, इन सभी बातों को उनके समक्ष रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.