चाकसू (जयपुर). जिले के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में दोस्ती कर एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने छात्रा को बर्थडे पार्टी में धोखे से नशीली ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. साथ ही आरोपी ने पीड़िता से 3 लाख रुपए भी ऐंठ लिए. वहीं, आखिरकार परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले की जांच एसीपी अजय शर्मा कर रहे हैं.
जानें पूरा मामला : शिवदासपुरा एसएचओ दौलत राम गुर्जर ने बताया कि सीकर निवासी 19 साल की युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वो सांगानेर में किराए के मकान पर रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. कॉमन फ्रेंड के जरिए उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी. बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. उसकी बर्थडे पार्टी में आरोपी भी आया था, जो उसे पार्टी के बाद कार बैठाकर गोनेर की तरफ ले गया. इस दौरान ड्रिंक करने से नशा होने का फायदा उठाकर आरोपी उसे अपने घर ले गया और नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर विवाहिता से दोस्ती कर होटल में बुला किया रेप, आरोपी युवक को किया दस्तयाब
पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी : पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद उसका अश्लील फोटो और वीडियो बनाया. वहीं, होश में आने पर जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया. साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि वो इन फोटो व वीडियो को उसके घरवालों को भेज देगा. ऐसे में वो लगातार उसका शोषण करता रहा. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता से 3 लाख रुपए, सोने की चेन ऐंठ ली. पीड़िता ने बताया कि करीब 20 दिनों तक लगातार टॉर्चर होने के बाद आखिरकार उसने शिवदासपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.