ETV Bharat / state

Rain Alert in Rajasthan: इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert in Rajasthan) जारी किया है. प्रदेश के तापमान में एक बार फिर गिरावट हुई है. यहां जानिए अपने जिले का हाल...

Rain Alert in Rajasthan
Rain Alert in Rajasthan
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 12:48 AM IST

जयपुर. प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी जयपुर में शनिवार अलसुबह से ही बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है.

मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को करीब 22 जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय में बिजली के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert in Rajasthan) किया गया है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावार, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें- इतिहास में पहली बार : चंबल नदी के चारों बांधों के गेट अक्टूबर में खुले..25000 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं में एक ट्रफ बना हुआ है और ऊपरी स्तरों में पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ मौजूद है. इन दोनों तंत्रों के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आगामी 3 से 4 दिनों तक मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के केवल पूर्वी भागों में ही आगामी 2 से 3 दिन छुटपुट स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी भागों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना नहीं है.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 26.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- गांधी सागर बांध में एक लाख क्यूसेक पानी की आवक, कोटा बैराज से 52 हजार क्यूसेक की हो रही निकासी

इसी तरह फलौदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 28.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 31.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 33.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 28.9 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 30.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 11 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 8 से 10 अक्टूबर के दौरान कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

सेटेलाइट पिक्चर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए हुए हैं. पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है.

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर में बारिश दर्ज की गई है. वहीं, कोटा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश करौली में 118 एमएम दर्ज हुई है. पूर्वी राजस्थान में बारिश का यह दौर अभी भी अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहने की प्रबल संभावना है.

प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारीः राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शनिवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. सड़कों पर भी पानी बह रहा है. राजधानी जयपुर में कई जगह पर सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, जोधपुर, पाली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. इस अवधि के दौरान जयपुर, अलवर, सीकर (दक्षिण-पूर्व), नागौर(पूर्व) के कुछ इलाको में तेज बारिश भी हुई है.

उदयपुर में बारिश का दौर जारीः लेक सिटी उदयपुर में मौसम का मिजाज बदला. पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार शाम तक जारी रहा. तेज हवाओं के साथ जिलेभर में हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण मौसम भी खुशनुमा और ठंडा बना हुआ है.

जयपुर. प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी जयपुर में शनिवार अलसुबह से ही बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है.

मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को करीब 22 जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय में बिजली के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert in Rajasthan) किया गया है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावार, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें- इतिहास में पहली बार : चंबल नदी के चारों बांधों के गेट अक्टूबर में खुले..25000 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं में एक ट्रफ बना हुआ है और ऊपरी स्तरों में पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ मौजूद है. इन दोनों तंत्रों के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आगामी 3 से 4 दिनों तक मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के केवल पूर्वी भागों में ही आगामी 2 से 3 दिन छुटपुट स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी भागों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना नहीं है.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 26.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- गांधी सागर बांध में एक लाख क्यूसेक पानी की आवक, कोटा बैराज से 52 हजार क्यूसेक की हो रही निकासी

इसी तरह फलौदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 28.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 31.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 33.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 28.9 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 30.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 11 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 8 से 10 अक्टूबर के दौरान कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

सेटेलाइट पिक्चर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए हुए हैं. पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है.

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर में बारिश दर्ज की गई है. वहीं, कोटा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश करौली में 118 एमएम दर्ज हुई है. पूर्वी राजस्थान में बारिश का यह दौर अभी भी अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहने की प्रबल संभावना है.

प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारीः राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शनिवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. सड़कों पर भी पानी बह रहा है. राजधानी जयपुर में कई जगह पर सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, जोधपुर, पाली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. इस अवधि के दौरान जयपुर, अलवर, सीकर (दक्षिण-पूर्व), नागौर(पूर्व) के कुछ इलाको में तेज बारिश भी हुई है.

उदयपुर में बारिश का दौर जारीः लेक सिटी उदयपुर में मौसम का मिजाज बदला. पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार शाम तक जारी रहा. तेज हवाओं के साथ जिलेभर में हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण मौसम भी खुशनुमा और ठंडा बना हुआ है.

Last Updated : Oct 9, 2022, 12:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.