ETV Bharat / state

Rajasthan University Ghoomar: सामाजिक संदेश देगा घूमर का मंच, राजनेता नहीं, वीरांगनाएं होंगी मंचासीन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर प्रसिद्ध इंटरनेशनल घूमर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस समारोह में इस बार किसी राजनेता को नहीं बल्कि वीरांगनाओं को आमंत्रित किया गया है.

rajasthan university ghoomar
सामाजिक संदेश देगा घूमर का मंच
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:07 PM IST

राजनेता नहीं, वीरांगनाएं होंगी मंचासीन

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय का प्रसिद्ध इंटरनेशनल घूमर फेस्टिवल का मंच राजनेताओं की बजाए शहीद वीरांगनाओं से सजेगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से शहीद वीरांगना विमला देवी, गुलाब बेवा, ममता मीना और सुशीला देवी को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी क्राइम ब्रांच दिनेश एमएन मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan University : नेपाल के भरोसे राजस्थान यूनिवर्सिटी का घूमर फेस्टिवल बन रहा इंटरनेशनल

रिकॉर्ड 40 टीमों के भाग लेने का दावाः 5 और 6 अप्रैल को होने वाले राजस्थान यूनिवर्सिटी के घूमर फेस्टिवल में इस बार रिकॉर्ड 40 टीमें शामिल होने का दावा किया जा रहा है. जिसमें से 35 टीमों का कंफर्मेशन आ चुका है. आयोजन में होने 35 प्रतियोगिताओं में करीब 250 प्रतिभागी भाग लेंगे. घूमर फेस्टिवल को लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ नरेश मलिक ने बताया कि इस बार बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को जयपुर में साइट सीन कराए जाएंगे और इस बार घूमर का मंच सामाजिक मैसेज देगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्र संघ प्रतिनिधि घूमर सोशल मैसेज देना चाहते हैं, इसके मंच को राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहते.

नुक्कड़ नाटक का मंचन भी होगाः घूमर की संयोजक प्रो. अंजलिका शर्मा ने बताया कि घूमर पांडाल के अलावा ड्राइंग पेंटिंग डिपार्टमेंट, विजुअल आर्ट, म्यूजिक डिपार्टमेंट और साउथ एशिया में प्रतियोगिताएं होंगी. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक का मंचन सरस्वती मंदिर एरिया में होगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले कन्वोकेशन सेंटर में भी घूमर हो चुका है. लेकिन एक कोने में पड़ जाने के कारण वहां ज्यादा दर्शक नहीं पहुंच पाते थे. इसलिए इस बार उस स्थान को इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. हालांकि विश्वविद्यालय के पास मानविकी पीठ सभागार भी है. जिसका हाल ही में जीर्णोद्धार कराया गया है, लेकिन इसे अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः घूमर यूथ फेस्ट की इंटरनेशनल छवि बरकरार रखने को पड़ोसी देशों के साथ ही इंग्लैंड की विवि से साधा जा रहा संपर्क

देशभर के विश्व विद्यालयों के छात्र शामिल होंगेः राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि घूमर में राजस्थान सहित देश भर की यूनिवर्सिटी से छात्र शामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि नेपाल के अलावा भी दूसरे देशों के छात्र भी यहां भाग लेंगे. साथ ही कहा कि जो छात्र घूमर में शिरकत करना चाहते हैं, और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं या उनकी यूनिवर्सिटी उनके संसाधनों का खर्चा वहन नहीं कर सकती, तो उसका खर्चा भी वह स्वयं उठाने को तैयार हैं. वहीं घूमर को लेकर परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए डॉ. नरेश मलिक ने बयान से पलटते हुए कहा कि घूमर की तारीखें डेढ़ महीने पहले से तय थीं. इस संबंध में प्रशासन को भी अवगत कराया गया था. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी ही इसका जवाब दे सकेंगे.

राजनेता नहीं, वीरांगनाएं होंगी मंचासीन

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय का प्रसिद्ध इंटरनेशनल घूमर फेस्टिवल का मंच राजनेताओं की बजाए शहीद वीरांगनाओं से सजेगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से शहीद वीरांगना विमला देवी, गुलाब बेवा, ममता मीना और सुशीला देवी को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी क्राइम ब्रांच दिनेश एमएन मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan University : नेपाल के भरोसे राजस्थान यूनिवर्सिटी का घूमर फेस्टिवल बन रहा इंटरनेशनल

रिकॉर्ड 40 टीमों के भाग लेने का दावाः 5 और 6 अप्रैल को होने वाले राजस्थान यूनिवर्सिटी के घूमर फेस्टिवल में इस बार रिकॉर्ड 40 टीमें शामिल होने का दावा किया जा रहा है. जिसमें से 35 टीमों का कंफर्मेशन आ चुका है. आयोजन में होने 35 प्रतियोगिताओं में करीब 250 प्रतिभागी भाग लेंगे. घूमर फेस्टिवल को लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ नरेश मलिक ने बताया कि इस बार बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को जयपुर में साइट सीन कराए जाएंगे और इस बार घूमर का मंच सामाजिक मैसेज देगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्र संघ प्रतिनिधि घूमर सोशल मैसेज देना चाहते हैं, इसके मंच को राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहते.

नुक्कड़ नाटक का मंचन भी होगाः घूमर की संयोजक प्रो. अंजलिका शर्मा ने बताया कि घूमर पांडाल के अलावा ड्राइंग पेंटिंग डिपार्टमेंट, विजुअल आर्ट, म्यूजिक डिपार्टमेंट और साउथ एशिया में प्रतियोगिताएं होंगी. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक का मंचन सरस्वती मंदिर एरिया में होगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले कन्वोकेशन सेंटर में भी घूमर हो चुका है. लेकिन एक कोने में पड़ जाने के कारण वहां ज्यादा दर्शक नहीं पहुंच पाते थे. इसलिए इस बार उस स्थान को इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. हालांकि विश्वविद्यालय के पास मानविकी पीठ सभागार भी है. जिसका हाल ही में जीर्णोद्धार कराया गया है, लेकिन इसे अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः घूमर यूथ फेस्ट की इंटरनेशनल छवि बरकरार रखने को पड़ोसी देशों के साथ ही इंग्लैंड की विवि से साधा जा रहा संपर्क

देशभर के विश्व विद्यालयों के छात्र शामिल होंगेः राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि घूमर में राजस्थान सहित देश भर की यूनिवर्सिटी से छात्र शामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि नेपाल के अलावा भी दूसरे देशों के छात्र भी यहां भाग लेंगे. साथ ही कहा कि जो छात्र घूमर में शिरकत करना चाहते हैं, और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं या उनकी यूनिवर्सिटी उनके संसाधनों का खर्चा वहन नहीं कर सकती, तो उसका खर्चा भी वह स्वयं उठाने को तैयार हैं. वहीं घूमर को लेकर परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए डॉ. नरेश मलिक ने बयान से पलटते हुए कहा कि घूमर की तारीखें डेढ़ महीने पहले से तय थीं. इस संबंध में प्रशासन को भी अवगत कराया गया था. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी ही इसका जवाब दे सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.