ETV Bharat / state

शादी में दही भल्ले खाने के बाद बिगड़ी तबियत, 26 लोग अस्पताल में भर्ती

अनूपगढ़ जिले में शादी में दही भल्ले खाने के बाद 26 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शादी में दही भल्ले खाने के बाद बिगड़ी तबियत
शादी में दही भल्ले खाने के बाद बिगड़ी तबियत (ETV Bharat Anupgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 1:11 PM IST

अनूपगढ़ : जिले में फूड पॉइजनिंग के कारण 26 लोगों की तबियत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इन सभी लोगों ने एक शादी समारोह में दही भल्ले खाए थे, जिसके बाद इनकी तबियत बिगड़ गई. बीमार हुए लोगों की हालत में सुधार हो रहा है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बीती रात हुई थी शादी: मामला अनूपगढ़ के रावला का है, जहां मंगलवार रात एक शादी समारोह आयोजित किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शादी समारोह से लोग अलसुबह चार बजे के करीब वापस लौट गए. आज सुबह कई लोगों की तबियत बिगड़ गई. तहसीलदार रामस्वरूप मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें इस मामले की जानकारी मिली. सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आज सुबह कई लोगों को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी थी. इस घटना के बाद तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया और डाक्टरों की टीम ने उपचार दिया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि सभी लोग दुल्हन पक्ष के हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबियत बिगड़ने पर एक बारगी अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.

पढ़ें. सामूहिक भोज में खाने के बाद 50 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती - Food Poisoning

दही भल्ले खाने के बाद बिगड़ी तबियत : जानकारी के मुताबिक शादी में जिन लोगों ने दही भल्ले खाए थे, उनकी तबियत बिगड़ गई. तहसीलदार रामस्वरूप मीणा ने बताया कि अस्पताल में इलाज के बाद भर्ती लोगों की हालत में सुधार हो रहा है. प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है. फिर भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

अनूपगढ़ : जिले में फूड पॉइजनिंग के कारण 26 लोगों की तबियत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इन सभी लोगों ने एक शादी समारोह में दही भल्ले खाए थे, जिसके बाद इनकी तबियत बिगड़ गई. बीमार हुए लोगों की हालत में सुधार हो रहा है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बीती रात हुई थी शादी: मामला अनूपगढ़ के रावला का है, जहां मंगलवार रात एक शादी समारोह आयोजित किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शादी समारोह से लोग अलसुबह चार बजे के करीब वापस लौट गए. आज सुबह कई लोगों की तबियत बिगड़ गई. तहसीलदार रामस्वरूप मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें इस मामले की जानकारी मिली. सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आज सुबह कई लोगों को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी थी. इस घटना के बाद तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया और डाक्टरों की टीम ने उपचार दिया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि सभी लोग दुल्हन पक्ष के हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबियत बिगड़ने पर एक बारगी अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.

पढ़ें. सामूहिक भोज में खाने के बाद 50 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती - Food Poisoning

दही भल्ले खाने के बाद बिगड़ी तबियत : जानकारी के मुताबिक शादी में जिन लोगों ने दही भल्ले खाए थे, उनकी तबियत बिगड़ गई. तहसीलदार रामस्वरूप मीणा ने बताया कि अस्पताल में इलाज के बाद भर्ती लोगों की हालत में सुधार हो रहा है. प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है. फिर भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.