जयपुर. राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. लेक सिटी से पिंक सिटी के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा. 13 अगस्त को उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इससे लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा. शुरुआत में ट्रेन की स्पीड 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. आगामी दिनों में स्पीड में बढ़ोतरी की जाएगी.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन के कोच से लेकर टॉयलेट तक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. वंदे भारत वर्ल्ड क्लास ट्रेन है. ट्रेन के डोर ऑटोमेटिक हैं. ट्रेन में सफर करने के दौरान फ्लाइट जैसी सुविधाएं यात्रियों की दी जा रही हैं. ट्रेन में यात्रियों को फ्लाइट के सफर जैसा अहसास होता है. यात्री ट्रेन में ही अपना मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं. शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन उदयपुर पहुंच चुकी है. 13 अगस्त को ट्रायल होने के बाद नियमित रूप से संचालन शुरू किया जाएगा. उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें. Vande Bharat Express : जोधपुर-साबरमती वंदे भारत का किराया हुआ जारी, एसी चेयरकार का 995 रुपये
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल : वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से 8:10 बजे प्रस्थान करके 8:44 बजे मावली जंक्शन पहुंचेगी. मावली जंक्शन से 8:46 बजे रवाना होकर 9:40 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी. चित्तौड़गढ़ से 9:30 बजे रवाना होकर 10:13 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी. भीलवाड़ा से 10:15 बजे रवाना होकर 12:00 बजे अजमेर पहुंचेगी. अजमेर से 12:05 बजे रवाना होकर 12:33 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी. किशनगढ़ से 12:35 बजे रवाना होकर 14:10 बजे जयपुर पहुंचेगी.
वहीं, वंदे भारत ट्रेन जयपुर जंक्शन से 16 बजे रवाना होकर 17:05 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी. किशनगढ़ से 17:07 बजे रवाना होकर 17:40 बजे अजमेर पहुंचेगी. अजमेर से 17:45 बजे रवाना होकर 19:10 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी. भीलवाड़ा से 19:12 बजे रवाना होकर 19:55 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी. चित्तौड़गढ़ से 19:58 बजे रवाना होकर 20:53 बजे मावली जंक्शन पहुंचेगी. मावली जंक्शन से 20:55 बजे रवाना होकर 22:00 बजे उदयपुर जंक्शन पहुंचेगी.
पढ़ें. खुशखबरी : अब रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें समय सारणी
यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं : ट्रेन में दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं दी गईं हैं. ट्रेन के टॉयलेट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं. टॉयलेट में सिस्टम है, बटन टच करते ही टॉयलेट का डोर ओपन होगा. ट्रेन में स्वदेशी तकनीक का उपयोग किया गया है. ट्रेन के गेट भी ऑटोमेटिक हैं. ट्रेन में आपातकालीन सुविधाएं दी गई हैं. इमरजेंसी के समय यात्री तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं. यात्रियों के खानपान संबंधी तमाम सुविधाएं ट्रेन में हैं. यात्रियों को कोई परेशानी हो तो ड्राइवर से संपर्क कर सकते हैं.
ट्रेन में मिलेगा जायका : वंदे भारत ट्रेन में खान-पान संबंधित सुविधाएं भी हैं. वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे. वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की तमाम व्यवस्थाएं हैं. ट्रेन में मिनी पैंट्री कार की सुविधा भी है, जिसमें वेज और नॉन-वेज खाने की व्यवस्था रहेगी. गर्म और ठंडी चीजें रखने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. बता दें कि राजस्थान में सबसे पहले जयपुर से दिल्ली के बीच राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई थी. इसके बाद दूसरी जोधपुर से साबरमती के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई. अब उदयपुर से जयपुर के बीच तीसरी वंदे भारत की शुरुआत की जा रही है.