ETV Bharat / state

कोयंबटूर हवाईअड्डे पर राजस्थान के युवक के बैग से मिलीं दो गोलियां, तमिलनाडु पुलिस ने किया गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

तमिलनाडु के कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2 गोलियों के साथ राजस्थान के एक युवक को (Man arrested with Bullets at Airport) गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में युवक ने गोली के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही है.

Rajasthan man arrested at Coimbatore Airport
कोयंबटूर हवाईअड्डे पर राजस्थान का युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 9:37 PM IST

कोयंबटूर/जयपुर. तमिलनाडु के कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक पैसेंजर के बैग से बंदूक की दो गोलियां बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. युवक की पहचान राजस्थान निवासी श्याम सिंह के रूप में हुई है. युवक मुंबई के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में सवार होने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचा था. सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शख्स के बैग से गोलियां मिलीं.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जः पूछताछ करने पर श्याम ने सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि उसे गोलियों के बारे में कुछ नहीं पता. मामला संदिग्ध होने पर सीआईएसएफ जवानों ने श्याम को गोलियों के साथ तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया है. शनिवार सुबह युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें. Jaipur Airport Gold Smuggling : कस्टम विभाग ने पकड़ा 18 लाख का सोना, दुबई से ब्रीफकेस में छुपाकर लाया था

मुंबई से जयपुर लौटने वाला था श्यामः पूछताछ में सामने आया है कि श्याम पिछले महीने अपने भाई भवानी सिंह से मिलने कोयंबटूर आया था. वह तिरुपुर में अपने भाई के घर पर रह रहा है. श्याम शुक्रवार शाम मुंबई जाने और वहां से जयपुर लौटने की फिराक में था. विस्तारा एयरलाइंस के सुरक्षा निरीक्षक अरुण कुमार ने श्याम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पीलामेदु पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही युवक के भाई के घर की भी तलाशी ली जा सकती है.

कोयंबटूर/जयपुर. तमिलनाडु के कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक पैसेंजर के बैग से बंदूक की दो गोलियां बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. युवक की पहचान राजस्थान निवासी श्याम सिंह के रूप में हुई है. युवक मुंबई के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में सवार होने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचा था. सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शख्स के बैग से गोलियां मिलीं.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जः पूछताछ करने पर श्याम ने सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि उसे गोलियों के बारे में कुछ नहीं पता. मामला संदिग्ध होने पर सीआईएसएफ जवानों ने श्याम को गोलियों के साथ तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया है. शनिवार सुबह युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें. Jaipur Airport Gold Smuggling : कस्टम विभाग ने पकड़ा 18 लाख का सोना, दुबई से ब्रीफकेस में छुपाकर लाया था

मुंबई से जयपुर लौटने वाला था श्यामः पूछताछ में सामने आया है कि श्याम पिछले महीने अपने भाई भवानी सिंह से मिलने कोयंबटूर आया था. वह तिरुपुर में अपने भाई के घर पर रह रहा है. श्याम शुक्रवार शाम मुंबई जाने और वहां से जयपुर लौटने की फिराक में था. विस्तारा एयरलाइंस के सुरक्षा निरीक्षक अरुण कुमार ने श्याम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पीलामेदु पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही युवक के भाई के घर की भी तलाशी ली जा सकती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.