कोयंबटूर/जयपुर. तमिलनाडु के कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक पैसेंजर के बैग से बंदूक की दो गोलियां बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. युवक की पहचान राजस्थान निवासी श्याम सिंह के रूप में हुई है. युवक मुंबई के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में सवार होने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचा था. सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शख्स के बैग से गोलियां मिलीं.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जः पूछताछ करने पर श्याम ने सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि उसे गोलियों के बारे में कुछ नहीं पता. मामला संदिग्ध होने पर सीआईएसएफ जवानों ने श्याम को गोलियों के साथ तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया है. शनिवार सुबह युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुंबई से जयपुर लौटने वाला था श्यामः पूछताछ में सामने आया है कि श्याम पिछले महीने अपने भाई भवानी सिंह से मिलने कोयंबटूर आया था. वह तिरुपुर में अपने भाई के घर पर रह रहा है. श्याम शुक्रवार शाम मुंबई जाने और वहां से जयपुर लौटने की फिराक में था. विस्तारा एयरलाइंस के सुरक्षा निरीक्षक अरुण कुमार ने श्याम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पीलामेदु पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही युवक के भाई के घर की भी तलाशी ली जा सकती है.