ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly: राजेंद्र राठौर ने उठाया राशन डीलरों का मुद्दा, बोले-मंत्री प्रताप सिंह का पुतला जलाऊंगा, खाचरियावास ने ली चुटकी - बोले मंत्री प्रताप सिंह का पुतला जलाऊंगा

राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान राजेंद्र राठौड़ बोले सबसे शक्तिशाली मंत्री प्रताप की बाहें इतनी कमजोर कैसे हुई कि वो राशन डीलर की मांग पूरी नहीं कर रहे, मैं जलाऊंगा आपके पुतले.जवाब में प्रताप बोले करेंगे उनके साथ वार्ता, साथ ही विधायकों से पूछा क्या सदन चाहता है राठौर को नेताप्रतिपक्ष.

rajasthan legislative assembly
राजेंद्र राठौर ने उठाया राशन डीलरों का मुद्दा
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 3:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बाहर आज राजस्थान के राशन डीलर और पंचायत और जिला परिषद के सदस्य अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. पंचायत और जिला परिषद सदस्यों को लेकर तो मंत्री रमेश मीणा संभव है शाम को अपने जवाब के दौरान अपनी बात रखेंगे. लेकिन राशन डीलर को लेकर आज सदन में राजेंद्र राठौड़ ने जब बात उठाते हुए यह कहा कि प्रदेश के सबसे शक्तिशाली मंत्री प्रताप की बाहें इतनी कमजोर कैसे हो गई, मैं राशन डीलर के साथ इनके पुतले जलाऊंगा.

दस हजार से ज्यादा राशन डीलर धरने पर बैठेः इस तंज पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राशन डीलर की मांग पूरी करने का आश्वासन तो दिया ही, इसके साथ ही राजेंद्र राठौड़ को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं कि आप नेता प्रतिपक्ष बने और यह कहते हुए उन्होंने सदन में विधायकों से हाथ खड़े करने की बात कही. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा लोकतंत्र का सबसे पवित्र मंदिर है. इस पवित्र मंदिर के सामने 10,000 से ज्यादा राशन डीलर धरने बैठे हैं. मंत्रिमंडल के सबसे शक्तिशाली मंत्री विद्याधर नगर स्टेडियम में जाकर उनसे हार पहन कर और मुकुट पहन कर आए और उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कही. अब मंत्री प्रताप को संज्ञान लेकर राशन डीलर को बुलाकर बात करें. इसी तरह जिला समिति और पंचायत समिति के सदस्य राजस्थान के शहीद स्मारक पर बैठे हैं. राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में लोग अपनी बात कहना चाहते हैं.

Also Read: धारीवाल ने दिव्या मदेरणा से कहा- मैं नहीं मानता आपकी बात का बुरा, मेरे प्रति कोई कुंठा है तो निकालें बाहर

राशन डीलर की मांग पर वार्ता का दिया प्रताप ने आश्वासनः इसके साथ ही साथ ही प्रताप ने उपनेता प्रतिपक्ष राठौर पर कसा तंज हम चाहते है आप बने नेता प्रतिपक्ष और आप जलाना चाहते हो हमारे पुतले. राशन डीलर के विरोध प्रदर्शन को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी अपनी बात रखी और कहा कि राशन डीलर जो प्रदर्शन कर रहे वह मुझसे पहले मिले थे. राशन डीलर के मानदेय का मामला ऐसा है जो हमारी तरफ से मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है और वह प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अलग-अलग स्टेट में कैसे मानदेय दिया जाता है उसे भी दिखवा रहे हम. उनकी समस्या वाजिब है जो उन्हें कम पैसा मिल रहा है, लेकिन हम कुछ रास्ता निकाल रहे हैं.

Also Read: Rajasthan Vidhan Sabha : सदन में गूंजा नहर बंदी और EWS आरक्षण का मुद्दा, पूनिया का शायराना अंदाज में सरकार पर तंज

बोले मंत्री प्रताप मैं चाहता हूं राठौर नेताप्रतिपक्ष बनेंः उनकी जितनी भी डिमांड है, उन सबके लिए मैं उनको बुला लूंगा. उनसे बात करके उनकी समस्याओं को शॉट आउट करूंगा. इसके आगे उन्होंने उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के तंज का जवाब देते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ को पुतले जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन मुझे खुशी होगी कि अगर राजेंद्र राठौड़ जैसे हमारे सीनियर मेरे पुतले जलाए. प्रताप सिंह ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आप नेता प्रतिपक्ष बनो इस बात पर रघु शर्मा ने राजेंद्र राठौड़ पर कमेंट करते हुए कहा कि भले ही हम चाहें कि यह नेता प्रतिपक्ष बने लेकिन जब इन्होंने पुतले जलाने का ही निश्चित कर लिया है तो कोई क्या कर सकता है. इसके आगे मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने पूरे सदन से हाथ खड़े करवाते हुए यह पूछा कि क्या सब चाहते हैं कि यह नेता प्रतिपक्ष बने.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बाहर आज राजस्थान के राशन डीलर और पंचायत और जिला परिषद के सदस्य अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. पंचायत और जिला परिषद सदस्यों को लेकर तो मंत्री रमेश मीणा संभव है शाम को अपने जवाब के दौरान अपनी बात रखेंगे. लेकिन राशन डीलर को लेकर आज सदन में राजेंद्र राठौड़ ने जब बात उठाते हुए यह कहा कि प्रदेश के सबसे शक्तिशाली मंत्री प्रताप की बाहें इतनी कमजोर कैसे हो गई, मैं राशन डीलर के साथ इनके पुतले जलाऊंगा.

दस हजार से ज्यादा राशन डीलर धरने पर बैठेः इस तंज पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राशन डीलर की मांग पूरी करने का आश्वासन तो दिया ही, इसके साथ ही राजेंद्र राठौड़ को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं कि आप नेता प्रतिपक्ष बने और यह कहते हुए उन्होंने सदन में विधायकों से हाथ खड़े करने की बात कही. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा लोकतंत्र का सबसे पवित्र मंदिर है. इस पवित्र मंदिर के सामने 10,000 से ज्यादा राशन डीलर धरने बैठे हैं. मंत्रिमंडल के सबसे शक्तिशाली मंत्री विद्याधर नगर स्टेडियम में जाकर उनसे हार पहन कर और मुकुट पहन कर आए और उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कही. अब मंत्री प्रताप को संज्ञान लेकर राशन डीलर को बुलाकर बात करें. इसी तरह जिला समिति और पंचायत समिति के सदस्य राजस्थान के शहीद स्मारक पर बैठे हैं. राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में लोग अपनी बात कहना चाहते हैं.

Also Read: धारीवाल ने दिव्या मदेरणा से कहा- मैं नहीं मानता आपकी बात का बुरा, मेरे प्रति कोई कुंठा है तो निकालें बाहर

राशन डीलर की मांग पर वार्ता का दिया प्रताप ने आश्वासनः इसके साथ ही साथ ही प्रताप ने उपनेता प्रतिपक्ष राठौर पर कसा तंज हम चाहते है आप बने नेता प्रतिपक्ष और आप जलाना चाहते हो हमारे पुतले. राशन डीलर के विरोध प्रदर्शन को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी अपनी बात रखी और कहा कि राशन डीलर जो प्रदर्शन कर रहे वह मुझसे पहले मिले थे. राशन डीलर के मानदेय का मामला ऐसा है जो हमारी तरफ से मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है और वह प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अलग-अलग स्टेट में कैसे मानदेय दिया जाता है उसे भी दिखवा रहे हम. उनकी समस्या वाजिब है जो उन्हें कम पैसा मिल रहा है, लेकिन हम कुछ रास्ता निकाल रहे हैं.

Also Read: Rajasthan Vidhan Sabha : सदन में गूंजा नहर बंदी और EWS आरक्षण का मुद्दा, पूनिया का शायराना अंदाज में सरकार पर तंज

बोले मंत्री प्रताप मैं चाहता हूं राठौर नेताप्रतिपक्ष बनेंः उनकी जितनी भी डिमांड है, उन सबके लिए मैं उनको बुला लूंगा. उनसे बात करके उनकी समस्याओं को शॉट आउट करूंगा. इसके आगे उन्होंने उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के तंज का जवाब देते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ को पुतले जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन मुझे खुशी होगी कि अगर राजेंद्र राठौड़ जैसे हमारे सीनियर मेरे पुतले जलाए. प्रताप सिंह ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आप नेता प्रतिपक्ष बनो इस बात पर रघु शर्मा ने राजेंद्र राठौड़ पर कमेंट करते हुए कहा कि भले ही हम चाहें कि यह नेता प्रतिपक्ष बने लेकिन जब इन्होंने पुतले जलाने का ही निश्चित कर लिया है तो कोई क्या कर सकता है. इसके आगे मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने पूरे सदन से हाथ खड़े करवाते हुए यह पूछा कि क्या सब चाहते हैं कि यह नेता प्रतिपक्ष बने.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.