जयपुर. भ्रष्टाचार के मामले में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के 180 देशों के हुए ताजा सर्वे में भारत पिछले साल की अपेक्षा भले ही 81 से नीचे 78 वे पायदान पर आ गया है. लेकिन राजस्थान के लिए इस सर्वे से जो खबर निकली है वो बिल्कुल भी अच्छी नहीं है.
इस सर्वे के अनुसार राजस्थान भारत का सबसे भ्रष्ट राज्य है. राजस्थान के बाद इस सर्वे में बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, झांडखंड और पंजाब हैं. सर्वे में राजस्थान को सबसे भ्रष्ट राज्य बताए जाने पर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि सर्वे पहले हुआ है, जिसकी रिपोर्ट अब आई है.
पढ़ें- टोंक: 4 हजार की रिश्वत लेते जेईएन को एसीबी ने किया गिरफ्तार
साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि पुरानी सरकार करप्ट थी मुख्यमंत्री गहलोत हमेशा कहते है कि वसुंधरा कबाड़ा करके जाती है और वो राजस्थान को एक स्टेटस पर लाते है. लेकिन जनता फिर उन्हें सरकार दे देती है और वो कबाड़ा कर देती हैं.
मंत्री चांदना ने कहा कि इस एक साल में एसीबी के जितने एक्शन हुए है उतने बीते 10 साल में नहीं हुए. कांग्रेस पार्टी के राज में करप्शन के लिए कोई जगह नहीं है. इसमें हम सुधार लाकर राजस्थान को सबसे बेहतर राज्य बना रहे हैं.