टोंक. जिले में एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय डिग्गी में तैनात जेईएन को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टोंक एसीबी को लगातार विद्युत विभाग के जेईएन के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी टीम ने अपना छाल बिछाया और जेईएन को चार हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग निगम कार्यालय डिग्गी में तैनात जेईएन अखिलेश कुमार चतुर्वेदी को एक प्रार्थी से घरेलू कनेक्शन के मामले में 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
पढ़ेंः वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
जानकारी के अनुसार डिग्गी क्षेत्र के गोविंद कॉलोनी में रहने वाले राम अवतार प्रजापत ने डिग्गी निगम कार्यालय में 6 माह पहले घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. जिस पर जेईएन ने 20 हजार 475 रूपए का डिमांड नोटिस जारी करने के बाद प्रार्थी से रिश्वत की मांग की. जिस पर दोनों के बीच चार हजार रुपए में मामला तय हुआ.
बता दें कि प्रार्थी की शिकायत पर एसीबी ने मामले की पुष्टि की और एसीबी टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में गठित दल ने कार्रवाई करते हुए जेईएन अखिलेश कुमार चतुर्वेदी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं, एसीबी टीम में एएसआई वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद जुनैद, गुलाम शहीद, गजेंद्र सिंह और मनोज कुमार शामिल रहे.