जयपुर. बस में ही लोगों को बैठाकर एक-एक घर में चार-चार सब इंस्पेक्टर बनते हैं, ये भी 'जादू' राजस्थान में चल रहा है. ये कहना है केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का. रविवार को सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के विजय बूथ संकल्प बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर जमकर तंज कसा. साथ ही आगमी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने का दावा किया.
प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी अब बूथ स्तर पर तैयारियों में जुट गई है. रविवार को सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में विजय बूथ संकल्प को लेकर एक बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी गहलोत सरकार पर जमकर गरजे. शुरुआत में उन्होंने बताया कि उनका पॉलिटिकल करियर पोलिंग बूथ एजेंट से शुरू हुआ. बीजेपी में ही एक सामान्य कार्यकर्ता आगे बढ़ सकता है. इस दौरान उन्होंने अपनी बचपन की घटना को कार्यकर्ताओं के बीच साझा करते हुए कहा कि जब वो आठवीं क्लास में थे, तब उनके पिता बेंगलुरु स्थित विधानसभा दिखाने के लिए उन्हें लेकर गए. वहां उन्हें पास नहीं मिला और वही बच्चा आज पार्लियामेंट में संसदीय कार्य मंत्री है.
गहलोत सरकार पर कसा तंजः प्रह्लाद जोशी ने कहा कि एक बूथ लेवल कार्यकर्ता यदि इस काम में पूरी तरह इंवॉल्व होता है, तो वो कई इनलीगल वोटर कटवा सकता है और कई छुटे हुए वोटर्स को ऐड करवा सकता है. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को करप्शन फ्री सरकार बताया. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां हर रोज एक नया घोटाला और बलात्कार सामने आता है. देश भर में जो अत्याचार और मर्डर के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें 16 फीसदी केस राजस्थान के हैं. पूरे बस में ही लोगों को बैठा कर एक-एक घर में चार-चार सब इंस्पेक्टर बनते हैं, ये भी 'जादू' चल रहा है.
पीएम मोदी पर दिए बयान पर पलटवारः वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पीएम मोदी पर उन्हीं के लोगों का विश्वास नहीं होने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल अफेयर कमिटी (PAC) की मीटिंग में सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को कहा कि उनका बस चलता तो वो उन्हें हटा देते. इसका मतलब इतना ही है कि उनका बस ही नहीं चलता है और पूरे पीएसी में उनके पूर्व मंत्री और सीडब्ल्यूसी के मेंबर रघु शर्मा उनकी बात नहीं मानते हैं. एक मंत्री उन्हें लाल डायरी दिखाकर डराता है और वो डरकर घर में बैठते हैं. जहां तक पीएम मोदी की बात है तो उन्हें देश ही नहीं विश्व मान्यता मिल रही है. सीएम ऐसी बात करके सिर्फ डाइवर्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन राजस्थान की जनता को समझ है. कांग्रेस पार्टी क्या है, कांग्रेस पार्टी ने इस 5 वर्ष में क्या-क्या किया है, ये सब जानते हैं. देश में यदि कोई अत्यंत भ्रष्ट सरकार है तो वो राजस्थान में है. सबसे ज्यादा बलात्कार कहीं हो रहे हैं तो राजस्थान में हो रहे हैं. 16 से ज्यादा बार पेपर लीक हुए हैं. शुरुआत में तो किसी पर एक्शन भी नहीं हुआ. हर बार मुख्यमंत्री समर्थन करने का कोशिश करते हैं. ऐसा व्यक्ति पीएम मोदी के लिए बोल रहा है, तो ये तो अपने आप में हास्यास्पद है.
राजस्थान को 10 साल पीछे ले गएः उन्होंने कहा कि यहां एक ऐसे मुख्यमंत्री बैठे हैं, जो राजस्थान को 5 साल में 10 साल पीछे ले गए हैं. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सरकार को बदलना है और बीजेपी की सरकार लानी है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी का तो करैक्टर ही ऐसा है, जो इलेक्शन जीतने के लिए कुछ भी अनर्गल कर सकता है. वो आकाश से चंद्रमा को दिलाने की बात कह सकते हैं और अभी सब कुछ फ्री में दे रहे हैं. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार तो बन गई, लेकिन अब झगड़े हो रहे हैं. जो वादे किए गए थे वो 25 फ़ीसदी भी पूरे नहीं होंगे. राजस्थान में भी यही होगा. इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत से सवाल किया कि अगर उन्हें गरीबों का भला ही करना था तो साढ़े 4 साल तक क्यों नहीं किया. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्पष्ट नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बना रही है, इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन यदि उनके बूथ में जीत नहीं मिलती, तो उन्हें विजय उत्सव मनाने का कोई अधिकार नहीं.
रथ यात्रा रूट की डिटेलः इस दौरान रथ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में रथ यात्रा के रूट के बारे में डिटेल में बता दी जाएगी. वहीं राजस्थान में सीएम फेस को लेकर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बीजेपी के चेहरे को जब डिक्लेअर करना है, तब कर देंगे. भारतीय जनता पार्टी में सामर्थ्यवान कार्यकर्ता बहुत हैं. इस दौरान विजय बूथ संकल्प बैठक में मौजूद रहे पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने भी कांग्रेस की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि जिसे रीटोत्सव बताया गया वो चीटोत्सव निकला. लाल डायरी के मुद्दे को उठाने वाले बर्खास्त मंत्री को सदन में ही पीटा गया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया. बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि गुजरात में 7 बार से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं, क्योंकि वहां पन्ना प्रमुख धरातल पर कम कर रहे हैं, जिसकी वजह से स्थाई सरकार बन रही है, जबकि यहां 5 साल आते हैं, 5 साल चले जाते हैं. वहीं शहर सांसद रामचरण बोहरा ने अपने संबोधन में सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर अरुण चतुर्वेदी के चुनावी मैदान में उतरने की ओर इशारा किया.