ETV Bharat / state

Rajasthan Election : पुलिस ने 13 दिन में की रिकॉर्ड 113 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त

Big Action to Stop Money Power, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. चुनाव में धनबल का दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस की मुहिम का असर दिख रहा है और आचार संहिता लागू होने के बाद 13 दिन में रिकॉर्ड 113 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त की गई है.

Rajasthan Police Action
Rajasthan Police Action
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 11:55 AM IST

जयपुर. राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस लगातार कड़ी नजर रख रही है. प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद 13 दिन में पुलिस ने 113 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त की है. यह अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड है. जबकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान 60 दिन में 65 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त की गई थी.

व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी आईजी विकास कुमार का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार कई गुना अधिक जब्ती हो सकती है. अब तक करीब 15 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी गई है. जबकि 38 करोड़ के मादक पदार्थ पुलिस ने जब्त किए हैं. साथ ही नकदी के अवैध लेन-देन पर भी प्रभावी शिकंजा कसा जा रहा है. करीब 15 करोड़ रुपये की नकदी अब तक जब्त की जा चुकी है. आईजी कुमार ने बताया कि हथियारों और सोना-चांदी के अवैध धंधे पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं. अब तक करीब 14 करोड़ रुपये का सोना-चांदी जब्त किया गया है.

पढ़ें : Dholpur Police Action : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, तीन दिन में 33 लाख 50 हजार कैश बरामद

प्रदेशभर में लगाए गए हैं दो हजार उड़नदस्ते : आईजी विकास कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर करीब 2000 उड़नदस्ते लगाए गए हैं. इन उड़नदस्तों ने अब तक करीब 8 करोड़ की धरपकड़ की है. प्रदेशभर में कुल 650 नाके लगाए गए हैं, जबकि अन्य राज्यों से लगती राजस्थान की सीमा पर 250 नाके लगाकर उन्हें सीसीटीवी से लैस किए गए हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और अमृतसर-जामनगर भारतमाला सड़क के हर निकास पर पुलिस पिकेट लगाया गया है. भारतमाला सड़क राजस्थान में करीब 600 किलोमीटर और एक्सप्रेस-वे करीब 350 किलोमीटर में है.

पुलिस नाकों की विशेष कोडिंग : उन्होंने बताया कि इस मुहिम में जिले की विशेष टीमें, थानों की टीम, एसओजी और स्टेट क्राइम ब्रांच का भी सहयोग मिल रहा है. धरपकड़ की इस कार्रवाई में बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा और अलवर आदि जिलों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. हर जिले के दैनिक प्रदर्शन का विश्लेषण कर निर्देश दिए जा रहे हैं. आईजी विकास कुमार ने बताया कि चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए कई नवाचार किए गए हैं. राज्य में पहली बार सभी नाकों की आठ अंक की यूनिक कोडिंग की गई है. जिससे निगरानी, उत्तरदायित्व निर्धारण और विश्वसनीयता कायम हुई है.

पढ़ें : Rajasthan: बांसवाड़ा के दानपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान 14 करोड़ के आभूषण जब्त, जांच शुरू

एप के जरिए हर पल की सूचना अपडेट : प्रदेशभर की कार्रवाई की पुलिस मुख्यालय से दिन रात एक विशेष टीम मॉनिटरिंग कर रही है. तकनीकी एप के जरिए धरपकड़ और जब्ती की पल-पल की सूचना प्रकोष्ठ तक पहुंच रही है. संयुक्त दलों के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत साथ ही आसूचना संकलन और ऑपरेशन के लिए जिला पुलिस को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस लगातार कड़ी नजर रख रही है. प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद 13 दिन में पुलिस ने 113 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त की है. यह अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड है. जबकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान 60 दिन में 65 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त की गई थी.

व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी आईजी विकास कुमार का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार कई गुना अधिक जब्ती हो सकती है. अब तक करीब 15 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी गई है. जबकि 38 करोड़ के मादक पदार्थ पुलिस ने जब्त किए हैं. साथ ही नकदी के अवैध लेन-देन पर भी प्रभावी शिकंजा कसा जा रहा है. करीब 15 करोड़ रुपये की नकदी अब तक जब्त की जा चुकी है. आईजी कुमार ने बताया कि हथियारों और सोना-चांदी के अवैध धंधे पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं. अब तक करीब 14 करोड़ रुपये का सोना-चांदी जब्त किया गया है.

पढ़ें : Dholpur Police Action : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, तीन दिन में 33 लाख 50 हजार कैश बरामद

प्रदेशभर में लगाए गए हैं दो हजार उड़नदस्ते : आईजी विकास कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर करीब 2000 उड़नदस्ते लगाए गए हैं. इन उड़नदस्तों ने अब तक करीब 8 करोड़ की धरपकड़ की है. प्रदेशभर में कुल 650 नाके लगाए गए हैं, जबकि अन्य राज्यों से लगती राजस्थान की सीमा पर 250 नाके लगाकर उन्हें सीसीटीवी से लैस किए गए हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और अमृतसर-जामनगर भारतमाला सड़क के हर निकास पर पुलिस पिकेट लगाया गया है. भारतमाला सड़क राजस्थान में करीब 600 किलोमीटर और एक्सप्रेस-वे करीब 350 किलोमीटर में है.

पुलिस नाकों की विशेष कोडिंग : उन्होंने बताया कि इस मुहिम में जिले की विशेष टीमें, थानों की टीम, एसओजी और स्टेट क्राइम ब्रांच का भी सहयोग मिल रहा है. धरपकड़ की इस कार्रवाई में बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा और अलवर आदि जिलों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. हर जिले के दैनिक प्रदर्शन का विश्लेषण कर निर्देश दिए जा रहे हैं. आईजी विकास कुमार ने बताया कि चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए कई नवाचार किए गए हैं. राज्य में पहली बार सभी नाकों की आठ अंक की यूनिक कोडिंग की गई है. जिससे निगरानी, उत्तरदायित्व निर्धारण और विश्वसनीयता कायम हुई है.

पढ़ें : Rajasthan: बांसवाड़ा के दानपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान 14 करोड़ के आभूषण जब्त, जांच शुरू

एप के जरिए हर पल की सूचना अपडेट : प्रदेशभर की कार्रवाई की पुलिस मुख्यालय से दिन रात एक विशेष टीम मॉनिटरिंग कर रही है. तकनीकी एप के जरिए धरपकड़ और जब्ती की पल-पल की सूचना प्रकोष्ठ तक पहुंच रही है. संयुक्त दलों के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत साथ ही आसूचना संकलन और ऑपरेशन के लिए जिला पुलिस को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.