बस्सी (जयपुर). प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण ( Coronavirus in Jaipur ) का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना रिकॉर्ड संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार भी गंभीर है और कोरोना गाइडलाइन का सख्त पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत बिना मास्क पहने लोगों के चालन काटे जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी के कानोता थाना अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को जयपुर आगरा बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 21 कानोता थाने के सामने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर नाकाबंदी की गई.
नाकाबंदी के दौरान राजमार्ग से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच की एवं बिना मास्क लगाकर गुजरने वाले वाहन चालकों व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे. साथ ही वाहनों को जप्त किए.
यह भी पढ़ें: भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा, कमरे में रखे कपास में आग लगने से दादी और पोता जिंदा जले
कानोता थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतनी जरूरी है, लेकिन फिर कुछ लोग कोरोना नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रतण फैलने का खतरा रहता है. ऐसे में पुलिस इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बिना मास्क के लोगों के चालन काटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एमवी एक्ट के मामले में 10 वाहनों के चालान काटे व पांच वाहनों को जप्त किया.