जयपुर. राजस्थान कांग्रेस अपना चुनावी अभियान ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना को मुद्दा बनाते हुए, 16 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी 16 अक्टूबर को बारां जिले से इस अभियान की शुरूआत करेगी, जो हर दिन दो जिलों का सफर तय करेगी. कांग्रेस वार रूम में आज हुई बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस यात्रा का ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी "काम किया दिल से कांग्रेस सरकार फिर से" के नाम से अपना कैंपेन शुरू करेगी, जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार की वादा खिलाफी ओर ईआरसीपी को लेकर करेंगे.
काग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया. जिससे लोगों को अवगत कराने के लिए कांग्रेस अपने अभियान की शुरुआत 16 अक्टूबर से बारां जिले से करने जा रही है. उन्होंने कहा कि हर दिन दो जिलों में यात्रा निकाला जाएगा. सभी 13 जिलों में कांग्रेस पार्टी एक बड़ी मीटिंग भी करेगी. जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने की योजना है. डोटासरा ने कहा कि मंगलवार यानी 16 अक्टूबर से कांग्रेस पार्टी ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना को लेकर केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ हर मंडल पर जन जागरण अभियान चलाएगी.
पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में होगा जातिगत सर्वेक्षण
98% वादे पूरे, घोषणा पत्र भी जनता से राय लेकर बनाएंगे : राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के विकास में 70 साल में जितना काम नहीं हुआ उतना काम हमारी सरकार ने राजस्थान के लोगों के लिए 5 साल में किया है. चाहे विकास के काम हो, गारंटी हो, हर वर्ग के लिए बोर्ड की बात हो. डोटासरा ने कहा कि हमने हमारे पिछले घोषणा पत्र में से 98% घोषणाएं पूरे किए हैं. आगामी घोषणा पत्र जो हम बनाएंगे उसके लिए मिशन 2030 का डॉक्यूमेंट तैयार हुआ है वही घोषणा पत्र का आधार होगा. डोटासरा ने कहा कि विजन डॉक्युमेंट जनता की राय से बनाया गया है उसी को कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी.
पढ़ें जयपुर मेट्रो में लगे मोदी-मोदी के नारे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाया 'मोदी आयो रे'