ETV Bharat / state

Breaking News...घनश्याम तिवाड़ी को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा का बड़ा बयान - रेनवाल में सड़क हादसा

Rajasthan Breaking News
रेनवाल में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 2:32 PM IST

07:27 January 28

Rajasthan Breaking News

जयपुर @ 2.00 PM

  • घनश्याम तिवाड़ी को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा का बड़ा बयान
  • कहा- तिवाड़ी थे मन भावना से भाजपा के और विचारों से भी रहेंगे भाजपा के
  • आगे कहा- राहुल गांधी की रैली और caa के खिलाफ कार्यक्रमों में उनकी अनुपस्थिति है इसका सबूत
  • व्यक्तिगत कारणों से हुए थे भाजपा से अलग, लेकिन वो पक्के राष्ट्र भक्त हैं
  • वो हमारे साथ थे है और रहेंगे मन से आत्मा से भावना से
  • कहा- किन्हीं कारणों चले गए थे लेकिन वापस आएंगे
     

हनुमानगढ़ @ 12.50 PM

  • इंदिरा गांधी नहर में कल गिरी कार में  मिले शव
  • कल शाम को इंदिरा गांधी नहर की 105 आरडी में गिरी थी कार
  • रावतसर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार को बाहर निकलवाया कार  कार से मृतक अमजद वह एक युवती के शवों को बाहर निकाला गया
  • प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
  • दोनों मृतक रावतसर के वार्ड नंबर 2 के हैं रहने वाले
     

जयपुर @ 12.35 PM 

  • कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे 
  • आज जयपुर में होने वाली युवा आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे 
  • हालांकि जयपुर राहुल गांधी का दोपहर 3:00 बजे दोबारा से दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी है 
     

धौलपुर @ 10.00 AM

  • अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर
  • दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौत
  • पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर रखवाया राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में
  • एनएच 133 पर हुआ हादसा
  • सैपऊ थाना क्षेत्र की घटना

अलवर @ 9.00 AM

  • एसपी भिवाड़ी अमनदीप कपूर की बड़ी कार्रवाई
  • कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन गिरफ्तार
  • लादेन गैंग का मुखिया है विक्रम लादेन
  • बसपा नेता जसराम की हत्या करवाने से शामिल
  • दर्जनों गैंगवार की वारदातों में शामिल
  • 22 मामले दर्ज विक्रम लादेन के खिलाफ
  • बहरोड़ पुलिस लदेन को पकड़ने प्लेन से गई थी हैदराबाद
  • हाल में 20-20 लाख की मांगी थी रंगदारी
  • बहरोड़ पुलिस ने किया हैदराबाद से गिरफ्तार
  • आज आईजी एस सेंगाथिर बहरोड़ में करेंगे खुलासा

जयपुर @ 8.50 AM

  • युवा आक्रोश रैली में आए हुए लोगो की होगी उपस्थिति दर्ज
  • रैली में जगह जगह लगाए हैं उपस्थित दर्ज कराने के लिए स्पेशल QR Code युक्त सनपैक्ट शीट पोस्टर, जिसको स्कैन करने पर एक लिंक खुलेगा
  • उसमें अपनी जानकारी भर, जमा करनी होगी जिससे स्वतः आपकी उपस्थिति दिल्ली AICC मुख्यालय में दर्ज हो जाएगी
  • इसको आप मोबाइल कैमरा, QR Code रीडर अथवा Paytm app के माध्यम से भी स्कैन कर सकते हो

रेनवाल(जयपुर) @ 7.55 AM

  • जयपुर के रेनवाल से बड़ी खबर 
  • निजी बस व बोलेरो गाड़ी में भिषण भिडंत 
  • आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की  मौत 
  • कई लोगों के घायल होने की सूचना 
  • दो एंबुलेंस पहुंची मौके पर 
  • घायलों को पहुंचाया जा रहा है रेनवाल सीएचसी 
  • पुलिस पहुंची मौके पर 
  • रामजीपुरा पेट्रौल पंप के पास हुआ हादसा

07:27 January 28

Rajasthan Breaking News

जयपुर @ 2.00 PM

  • घनश्याम तिवाड़ी को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा का बड़ा बयान
  • कहा- तिवाड़ी थे मन भावना से भाजपा के और विचारों से भी रहेंगे भाजपा के
  • आगे कहा- राहुल गांधी की रैली और caa के खिलाफ कार्यक्रमों में उनकी अनुपस्थिति है इसका सबूत
  • व्यक्तिगत कारणों से हुए थे भाजपा से अलग, लेकिन वो पक्के राष्ट्र भक्त हैं
  • वो हमारे साथ थे है और रहेंगे मन से आत्मा से भावना से
  • कहा- किन्हीं कारणों चले गए थे लेकिन वापस आएंगे
     

हनुमानगढ़ @ 12.50 PM

  • इंदिरा गांधी नहर में कल गिरी कार में  मिले शव
  • कल शाम को इंदिरा गांधी नहर की 105 आरडी में गिरी थी कार
  • रावतसर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार को बाहर निकलवाया कार  कार से मृतक अमजद वह एक युवती के शवों को बाहर निकाला गया
  • प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
  • दोनों मृतक रावतसर के वार्ड नंबर 2 के हैं रहने वाले
     

जयपुर @ 12.35 PM 

  • कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे 
  • आज जयपुर में होने वाली युवा आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे 
  • हालांकि जयपुर राहुल गांधी का दोपहर 3:00 बजे दोबारा से दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी है 
     

धौलपुर @ 10.00 AM

  • अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर
  • दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौत
  • पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर रखवाया राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में
  • एनएच 133 पर हुआ हादसा
  • सैपऊ थाना क्षेत्र की घटना

अलवर @ 9.00 AM

  • एसपी भिवाड़ी अमनदीप कपूर की बड़ी कार्रवाई
  • कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन गिरफ्तार
  • लादेन गैंग का मुखिया है विक्रम लादेन
  • बसपा नेता जसराम की हत्या करवाने से शामिल
  • दर्जनों गैंगवार की वारदातों में शामिल
  • 22 मामले दर्ज विक्रम लादेन के खिलाफ
  • बहरोड़ पुलिस लदेन को पकड़ने प्लेन से गई थी हैदराबाद
  • हाल में 20-20 लाख की मांगी थी रंगदारी
  • बहरोड़ पुलिस ने किया हैदराबाद से गिरफ्तार
  • आज आईजी एस सेंगाथिर बहरोड़ में करेंगे खुलासा

जयपुर @ 8.50 AM

  • युवा आक्रोश रैली में आए हुए लोगो की होगी उपस्थिति दर्ज
  • रैली में जगह जगह लगाए हैं उपस्थित दर्ज कराने के लिए स्पेशल QR Code युक्त सनपैक्ट शीट पोस्टर, जिसको स्कैन करने पर एक लिंक खुलेगा
  • उसमें अपनी जानकारी भर, जमा करनी होगी जिससे स्वतः आपकी उपस्थिति दिल्ली AICC मुख्यालय में दर्ज हो जाएगी
  • इसको आप मोबाइल कैमरा, QR Code रीडर अथवा Paytm app के माध्यम से भी स्कैन कर सकते हो

रेनवाल(जयपुर) @ 7.55 AM

  • जयपुर के रेनवाल से बड़ी खबर 
  • निजी बस व बोलेरो गाड़ी में भिषण भिडंत 
  • आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की  मौत 
  • कई लोगों के घायल होने की सूचना 
  • दो एंबुलेंस पहुंची मौके पर 
  • घायलों को पहुंचाया जा रहा है रेनवाल सीएचसी 
  • पुलिस पहुंची मौके पर 
  • रामजीपुरा पेट्रौल पंप के पास हुआ हादसा
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 28, 2020, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.