ETV Bharat / state

गहलोत सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर बोली बीजेपी, कहा- देर आए दुरुस्त आए - BJP supports Gehlot government

पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चलाए जाने का बीजेपी ने (BJP in support Ashok Gehlot government) स्वागत किया है. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा, 'देर आए दुरुस्त आए. सरकार को आरोपियों के खिलाफ भी विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए.'

BJP in support Ashok Gehlot government
गहलोत सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर बोली बीजेपी
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 1:47 PM IST

गहलोत सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर बोली बीजेपी

जयपुर. राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस सरकार ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया. गहलोत सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरह आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया. पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चलाया गया. गहलोत सरकार के इस एक्शन की तारीफ बीजेपी भी (BJP supports Gehlot government) कर रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा, 'देर आए दुरुस्त आए, कांग्रेस की गहलोत सरकार ने योगी के फार्मूले को अपनाया है.'

गुनहगार को मिलनी चाहिए सजा: रामलाल शर्मा ने कहा, 'यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से अपराधियों की संपत्ति जब्त करने और उनके आवास ध्वस्त करने की कार्रवाई की है. उसी मॉडल को अब गहलोत सरकार ने अपनाया है. इसके लिए गहलोत सरकार बधाई के पात्र हैं.' शर्मा ने गहलोत सरकार से मांग की है कि अब सरकार को अपराधियों के लिए भी विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए.

अपराधियों में खौफ पैदा करना होगा: बीजेपी नेता ने कहा कि जब तक अपराधियों में खौफ पैदा नहीं करेंगे तब तक अपराधों पर अंकुश नहीं लगेगा. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अपराधियों में खौफ पैदा किया, इसीलिए अपराधी यूपी को छोड़कर अन्य राज्यों के चले गए हैं. यूपी के अपराधियों ने राजस्थान को अपनी शरण स्थली बना लिया है. सरकार इन अपराधियों को संरक्षण देने की बजाय सख्त कार्रवाई करें तो अपराधियों की हिमाकत नहीं होगी वारदात को अंजाम देने की.

पढ़ें: अब राजस्थान में भी चला बुलडोजर, RPSC पेपर लीक के सरगना का कोचिंग जमींदोज

पुलिस गलती करें तो धमकी भी सहन करें: बीजेपी सांसद बालक नाथ की ओर से पुलिस अधिकारी को धमकी देने के सवाल पर रामलाल शर्मा ने कहा, 'पुलिस अगर गलत कार्रवाई करती है तो फिर उन्हें धमकी भी सहन करने की हिम्मत रखनी चाहिए. गहलोत सरकार बसपा, निर्दलीय विधायकों के सहारे टिकी हुई है. अगर कांग्रेस के विधायक कहेंगे कि बेगुनाहों को भी उठाकर थाने बंद कर दो तो फिर इस मामले में बोलना तो पड़ेगा.'

सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर: पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर सोमवार सुबह बुलडोजर चलाया गया है. जेडीए ने शुक्रवार को धारा 32 और 72 के तहत नोटिस जारी कर बिल्डिंग मालिक को 3 दिन में अवैध निर्माण को हटाने और नोटिस का जवाब देने का समय दिया था. इस नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सोमवार को जेडीए की ओर से बिल्डिंग के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. वहीं, आरपीएससी तरफ से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले पुलिस अब तक 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

गहलोत सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर बोली बीजेपी

जयपुर. राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस सरकार ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया. गहलोत सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरह आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया. पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चलाया गया. गहलोत सरकार के इस एक्शन की तारीफ बीजेपी भी (BJP supports Gehlot government) कर रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा, 'देर आए दुरुस्त आए, कांग्रेस की गहलोत सरकार ने योगी के फार्मूले को अपनाया है.'

गुनहगार को मिलनी चाहिए सजा: रामलाल शर्मा ने कहा, 'यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से अपराधियों की संपत्ति जब्त करने और उनके आवास ध्वस्त करने की कार्रवाई की है. उसी मॉडल को अब गहलोत सरकार ने अपनाया है. इसके लिए गहलोत सरकार बधाई के पात्र हैं.' शर्मा ने गहलोत सरकार से मांग की है कि अब सरकार को अपराधियों के लिए भी विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए.

अपराधियों में खौफ पैदा करना होगा: बीजेपी नेता ने कहा कि जब तक अपराधियों में खौफ पैदा नहीं करेंगे तब तक अपराधों पर अंकुश नहीं लगेगा. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अपराधियों में खौफ पैदा किया, इसीलिए अपराधी यूपी को छोड़कर अन्य राज्यों के चले गए हैं. यूपी के अपराधियों ने राजस्थान को अपनी शरण स्थली बना लिया है. सरकार इन अपराधियों को संरक्षण देने की बजाय सख्त कार्रवाई करें तो अपराधियों की हिमाकत नहीं होगी वारदात को अंजाम देने की.

पढ़ें: अब राजस्थान में भी चला बुलडोजर, RPSC पेपर लीक के सरगना का कोचिंग जमींदोज

पुलिस गलती करें तो धमकी भी सहन करें: बीजेपी सांसद बालक नाथ की ओर से पुलिस अधिकारी को धमकी देने के सवाल पर रामलाल शर्मा ने कहा, 'पुलिस अगर गलत कार्रवाई करती है तो फिर उन्हें धमकी भी सहन करने की हिम्मत रखनी चाहिए. गहलोत सरकार बसपा, निर्दलीय विधायकों के सहारे टिकी हुई है. अगर कांग्रेस के विधायक कहेंगे कि बेगुनाहों को भी उठाकर थाने बंद कर दो तो फिर इस मामले में बोलना तो पड़ेगा.'

सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर: पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर सोमवार सुबह बुलडोजर चलाया गया है. जेडीए ने शुक्रवार को धारा 32 और 72 के तहत नोटिस जारी कर बिल्डिंग मालिक को 3 दिन में अवैध निर्माण को हटाने और नोटिस का जवाब देने का समय दिया था. इस नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सोमवार को जेडीए की ओर से बिल्डिंग के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. वहीं, आरपीएससी तरफ से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले पुलिस अब तक 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.