जयपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 20 अक्टूबर को दौसा जिले के सिकराय में कांग्रेस के जन जागरण अभियान के समापन पर सभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करते हुए ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरेंगी. ईआरसीपी के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से जन जागरण अभियान 16 अक्टूबर को बारां से शुरू किया गया था, जिसका समापन शुक्रवार को दौसा के सिकराय में होगा. कहा जा रहा है कि कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में नाम फाइनल होने के बावजूद प्रियंका गांधी की सभा को देखते हुए ही अभी टिकट जारी नहीं किए गए हैं.
प्रियंका गांधी की सभा दौसा जिले के कंदोली में होगी. प्रियंका गांधी की राजस्थान में निवाई के बाद दौसा में यह दूसरी जनसभा होगी. जनसभा के लिए जिस स्थान को फाइनल किया गया है, यह वही गांव है, जहां भारत जोड़ो यात्रा के समय राहुल गांधी और यात्रियों को रोका गया था. इस जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना को लेकर केंद्र सरकार को घेरती दिखाई देंगी. इस दौरान इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किए जाने से 13 जिलों को हुए नुकसान की बात भी प्रियंका गांधी की ओर से आम जनता के सामने रखी जाएगी.
प्रियंका की दोनों सभाएं पायलट के गढ़ मेंः प्रियंका गांधी की यह दूसरी चुनावी सभा होगी. सचिन पायलट के मजबूत गढ़ के रूप में टोंक और दौसा को माना जाता है. प्रियंका की पहली चुनावी सभा टोंक में हुई थी, जबकि दूसरी सभा दौसा जिले में होने जा रही है. टोंक जिले से सचिन पायलट खुद विधायक हैं, तो दौसा से पायलट सांसद रह चुके हैं. पूर्वी राजस्थान को पायलट का गढ़ माना जाता है, जिसे और मजबूत करने के लिए प्रियंका गांधी की सभा करवाई जा रही है.
प्रदेश के सभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुलाए गए सभा में: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को प्रियंका गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए संगठन को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डोटासरा की ओर से प्रदेश के सभी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को कार्यक्रम में बुलाया गया है.