ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: राहुल गांधी ने राजस्थान में क्यों बताया करीबी मुकाबला, अलका लांबा और ममता भूपेश ने बताई वजह

राहुल गांधी के राजस्थान में करीबी मुकाबले के बयान के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा और मंत्री ममता भूपेश ने अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि कार्यकर्ता अतिउत्साहित ना हो जाएं और घर ना बैठ जाएं, इसलिए राहुल गांधी ने ऐसा कहा है.

Mamta Bhupesh and Alka Lamba on Rahul Gandhi statement on election
अलका लांबा और ममता भूपेश ने बताई वजह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 4:46 PM IST

राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले कांग्रेस नेता...

जयपुर. राहुल गांधी का एक कार्यक्रम में यह कह देना कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और राजस्थान में करीबी मुकाबला है. इसके बाद राजस्थान के सियासी हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान देकर क्या इशारा किया है? जबकि अब तक कांग्रेस का नेतृत्व लगातार इस बात का दावा कर रहा था कि राजस्थान में सरकार रिपीट होने जा रही है. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर जयपुर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान यह बताता है कि वह कहना चाहते हैं की कोई ओवर कॉन्फिडेंस में घर न बैठ जाए.

अलका लांबा ने कहा कि राजस्थान में इस बार इतिहास बनने जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा की सरकार बनने की परंपरा बदलते हुए इतिहास बनाएगी. ऐसे में एक नेता का अपने कार्यकर्ताओं को यह कहना कि आप टक्कर में हो, तो यह दिखाता है कि वह नेता यह चाहता है कि पार्टी का कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में आकर घर न बैठ जाए कि हमारी सरकार तो राजस्थान में आ रही है. अलका लांबा ने कहा कि कई बार नेता जानबूझकर टक्कर की बात कहते हैं, ताकि कार्यकर्ता का पैर जमीन पर रहे और वह काम में जुटा रहे.

पढ़ें: राहुल गांधी ने की जातिगत जनगणना की मांग, कहा-ये एक्स-रे, इसके बिना नहीं दी जा सकती भागीदारी

कोई नहीं है हमारी टक्कर में-ममता भूपेश: इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि हमारे नेता को मैं और हम सब कार्यकर्ता विश्वास दिलाते हैं कि राजस्थान में हमारी टक्कर में कोई नहीं है. सब बौखलाए हुए हैं. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी और हम राहुल गांधी को यह भरोसा दिलाते हैं कि राजस्थान में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से ज्यादा विधायक कांग्रेस के जीत कर आएंगे.

पढ़ें: संबोधन करने वालों में नहीं था नाम, अचानक केसी वेणुगोपाल हुए एक्टिव, फिर मंच से लिया गया पायलट का नाम, ये है मामला

25 सितंबर की घटना के एक साल के सवाल को टाला: वहीं आपको बता दें कि राजस्थान में आज से ठीक 1 साल पहले 25 सितंबर को कांग्रेस विधायकों ने विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करते हुए इस्तीफा दे दिया था. जब यह सवाल भी अल्का लाबा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. वहीे जब यह सवाल हुआ तो मंत्री ममता भूपेश ने अलका लांबा से धन्यवाद कर बात समाप्त करने की बात कही.

राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले कांग्रेस नेता...

जयपुर. राहुल गांधी का एक कार्यक्रम में यह कह देना कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और राजस्थान में करीबी मुकाबला है. इसके बाद राजस्थान के सियासी हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान देकर क्या इशारा किया है? जबकि अब तक कांग्रेस का नेतृत्व लगातार इस बात का दावा कर रहा था कि राजस्थान में सरकार रिपीट होने जा रही है. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर जयपुर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान यह बताता है कि वह कहना चाहते हैं की कोई ओवर कॉन्फिडेंस में घर न बैठ जाए.

अलका लांबा ने कहा कि राजस्थान में इस बार इतिहास बनने जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा की सरकार बनने की परंपरा बदलते हुए इतिहास बनाएगी. ऐसे में एक नेता का अपने कार्यकर्ताओं को यह कहना कि आप टक्कर में हो, तो यह दिखाता है कि वह नेता यह चाहता है कि पार्टी का कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में आकर घर न बैठ जाए कि हमारी सरकार तो राजस्थान में आ रही है. अलका लांबा ने कहा कि कई बार नेता जानबूझकर टक्कर की बात कहते हैं, ताकि कार्यकर्ता का पैर जमीन पर रहे और वह काम में जुटा रहे.

पढ़ें: राहुल गांधी ने की जातिगत जनगणना की मांग, कहा-ये एक्स-रे, इसके बिना नहीं दी जा सकती भागीदारी

कोई नहीं है हमारी टक्कर में-ममता भूपेश: इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि हमारे नेता को मैं और हम सब कार्यकर्ता विश्वास दिलाते हैं कि राजस्थान में हमारी टक्कर में कोई नहीं है. सब बौखलाए हुए हैं. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी और हम राहुल गांधी को यह भरोसा दिलाते हैं कि राजस्थान में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से ज्यादा विधायक कांग्रेस के जीत कर आएंगे.

पढ़ें: संबोधन करने वालों में नहीं था नाम, अचानक केसी वेणुगोपाल हुए एक्टिव, फिर मंच से लिया गया पायलट का नाम, ये है मामला

25 सितंबर की घटना के एक साल के सवाल को टाला: वहीं आपको बता दें कि राजस्थान में आज से ठीक 1 साल पहले 25 सितंबर को कांग्रेस विधायकों ने विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करते हुए इस्तीफा दे दिया था. जब यह सवाल भी अल्का लाबा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. वहीे जब यह सवाल हुआ तो मंत्री ममता भूपेश ने अलका लांबा से धन्यवाद कर बात समाप्त करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.