ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हिस्से की नौकरियां पेपर लीक माफियाओं के हाथों बेच दी - सीपी जोशी

विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी करने का दौर जारी है तो वहीं जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं, उनके कार्यालयों के शुभारंभ किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सांगानेर भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2023, 10:48 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नामांकन सोमवार से शुरू हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी करने का दौर जारी है तो वहीं जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं, उनके कार्यालय के शुभारंभ किए जा रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार को सांगानेर भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हिस्से की नौकरियां पेपर लीक माफियाओं के हाथों बेच दी है. प्रत्येक वोट को भाजपा के पक्ष में डलवाने की जिम्मेदारी हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में विधि विभाग सदस्यों की ओर से लिखित विधि चुनाव निर्देशिका पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण पंचारिया, वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश महामंत्री जगवीर झाबा, पूर्व राज्यसभा सांसद राजकुमार वर्मा समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सीपी जोशी ने कहा कि यह पुस्तक हमारे प्रत्याशियों के लिए अत्यधिक सहायक सिद्ध होगी. सोमवार से नामांकन शुरू हो रहे हैं. यह पुस्तक चुनाव आयोग और आचार संहिता के सभी नियमों को प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का काम श्रेष्ट रूप से करेगी.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan assembly Election 2023: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, केंद्रीय एजेंसियों के राज्य में दखल पर दागे सवाल

वहीं, जोशी ने कहा कि भाजपा 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं. जिसके परिणाम पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी भारत के बढ़ते यश और वैभव के रूप में दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री का यह कार्य सभी के लिए प्रेरणा है. हर भूत की मतदाता सूची का परीक्षण हमें करना है. हर घर जाकर आना है. प्रत्येक वोट को भाजपा के पक्ष में डलवाने का काम करना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जनता कमर कस के बैठी है. जिस सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है, उसे सत्ता से उखाड़ फेंकना है. जो तृष्टीकरण से समाज को बांटे, किसान, युवा, महिलाओं के साथ छल कपट करें, उनकी रक्षा नहीं कर पाए, युवाओं के हिस्से की नौकरियां को माफियाओं के हाथों बिकवाते हैं, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि तुष्टीकरण में डूबी कांग्रेस सरकार भगवा पताका पर रोक लगाती है. मंदिरों को तुड़वाती है. जय श्री राम नारे लगाने वालों को जेल भेजती है. 1992 में विवादित ढांचा गिराए जाने पर उन्होंने भाजपा की सरकार गिराई थी. समय बदल गया है, आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नामांकन सोमवार से शुरू हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी करने का दौर जारी है तो वहीं जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं, उनके कार्यालय के शुभारंभ किए जा रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार को सांगानेर भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हिस्से की नौकरियां पेपर लीक माफियाओं के हाथों बेच दी है. प्रत्येक वोट को भाजपा के पक्ष में डलवाने की जिम्मेदारी हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में विधि विभाग सदस्यों की ओर से लिखित विधि चुनाव निर्देशिका पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण पंचारिया, वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश महामंत्री जगवीर झाबा, पूर्व राज्यसभा सांसद राजकुमार वर्मा समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सीपी जोशी ने कहा कि यह पुस्तक हमारे प्रत्याशियों के लिए अत्यधिक सहायक सिद्ध होगी. सोमवार से नामांकन शुरू हो रहे हैं. यह पुस्तक चुनाव आयोग और आचार संहिता के सभी नियमों को प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का काम श्रेष्ट रूप से करेगी.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan assembly Election 2023: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, केंद्रीय एजेंसियों के राज्य में दखल पर दागे सवाल

वहीं, जोशी ने कहा कि भाजपा 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं. जिसके परिणाम पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी भारत के बढ़ते यश और वैभव के रूप में दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री का यह कार्य सभी के लिए प्रेरणा है. हर भूत की मतदाता सूची का परीक्षण हमें करना है. हर घर जाकर आना है. प्रत्येक वोट को भाजपा के पक्ष में डलवाने का काम करना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जनता कमर कस के बैठी है. जिस सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है, उसे सत्ता से उखाड़ फेंकना है. जो तृष्टीकरण से समाज को बांटे, किसान, युवा, महिलाओं के साथ छल कपट करें, उनकी रक्षा नहीं कर पाए, युवाओं के हिस्से की नौकरियां को माफियाओं के हाथों बिकवाते हैं, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि तुष्टीकरण में डूबी कांग्रेस सरकार भगवा पताका पर रोक लगाती है. मंदिरों को तुड़वाती है. जय श्री राम नारे लगाने वालों को जेल भेजती है. 1992 में विवादित ढांचा गिराए जाने पर उन्होंने भाजपा की सरकार गिराई थी. समय बदल गया है, आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.