ETV Bharat / state

बीजेपी के नेता बोले-कांग्रेस के कुसाशन से त्रस्त जनता चल पड़ी है भाजपा और पीएम मोदी के साथ - CP joshi confident of forming government

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चितौड़गढ़, तो उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर में अपना मतदान किया. इस दौरान जोशी और पूनिया ने कहा कि जनता चल पड़ी है, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ.

CP Joshi and Poonia cast their vote
सीपी जोशी और पूनिया ने किया मतदान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 12:31 PM IST

सीपी जोशी और पूनिया ने किया बहुमत मिलने का दावा

जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया सहित तमाम दिग्गजों ने भी अपना मतदान किया. चित्तौड़गढ़ में अपने मतदान का उपयोग करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता अब भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल पड़ी है. वहीं पूनिया ने कहा कि जनमानस अब भाजपा के साथ है और 3 दिसंबर को बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर मतदान किया: सीपी जोशी ने दिन की शुरुआत हनुमान जी के दर्शन और आशीर्वाद के साथ की. इसके बाद जोशी ने चित्तौड़गढ़ में सामुदायिक भवन, मधुबन सेती के मतदान केंद्र पर अपना वोट किया. सीपी जोशी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि राजस्थान में सुशासन की सरकार लाने और बेहतर भविष्य के लिए लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपना वोट अवश्य दें और परिजन तथा मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

पढ़ें: Exclusive : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट, कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लें हिस्सा

जोशी ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है. इस दिन प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपका एक मत सत्य, न्याय, सद्भाव का प्रतीक है. इसकी वोट की पेटी से सुशासन भी आता है. इसी वोट की पेटी से सत्य भी आता है. सत्य जाता है और न्याय भी आता है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपना मत का प्रयोग करना चाहिए. जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने 5 साल में जिस तरह का कुशासन देखा है, उसको देखते हुए अब जनता चल पड़ी है. स्पष्ट लग रहा है कि भाजपा आएगी और सरकार बनाएगी.

पढ़ें: मोदी के मंत्री का बड़ा दावा, राजस्थान में बनने जा रही भाजपा की सरकार

अच्छे बहुमत के सरकार बना रही है: पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र भारत की ताकत है. इस दिन देश और प्रदेश के नागरिक उत्सव की तरफ मतदान करते हैं. विचार, काम और व्यक्तित्व के आधार पर राजस्थान हो रहे चुनाव में मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहा है. किसानों कर्ज माफी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण जैसे मुद्दों से लग रहा है कि मतदाता अपना आक्रोश वोट के जरिये प्रकट कर रहा है. पूनिया ने दावा किया कि जिस प्रकार से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर परिश्रम किया उस आधार पर पार्टी बहुमत से सरकार बना रही है.

सीपी जोशी और पूनिया ने किया बहुमत मिलने का दावा

जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया सहित तमाम दिग्गजों ने भी अपना मतदान किया. चित्तौड़गढ़ में अपने मतदान का उपयोग करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता अब भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल पड़ी है. वहीं पूनिया ने कहा कि जनमानस अब भाजपा के साथ है और 3 दिसंबर को बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर मतदान किया: सीपी जोशी ने दिन की शुरुआत हनुमान जी के दर्शन और आशीर्वाद के साथ की. इसके बाद जोशी ने चित्तौड़गढ़ में सामुदायिक भवन, मधुबन सेती के मतदान केंद्र पर अपना वोट किया. सीपी जोशी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि राजस्थान में सुशासन की सरकार लाने और बेहतर भविष्य के लिए लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपना वोट अवश्य दें और परिजन तथा मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

पढ़ें: Exclusive : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट, कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लें हिस्सा

जोशी ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है. इस दिन प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपका एक मत सत्य, न्याय, सद्भाव का प्रतीक है. इसकी वोट की पेटी से सुशासन भी आता है. इसी वोट की पेटी से सत्य भी आता है. सत्य जाता है और न्याय भी आता है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपना मत का प्रयोग करना चाहिए. जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने 5 साल में जिस तरह का कुशासन देखा है, उसको देखते हुए अब जनता चल पड़ी है. स्पष्ट लग रहा है कि भाजपा आएगी और सरकार बनाएगी.

पढ़ें: मोदी के मंत्री का बड़ा दावा, राजस्थान में बनने जा रही भाजपा की सरकार

अच्छे बहुमत के सरकार बना रही है: पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र भारत की ताकत है. इस दिन देश और प्रदेश के नागरिक उत्सव की तरफ मतदान करते हैं. विचार, काम और व्यक्तित्व के आधार पर राजस्थान हो रहे चुनाव में मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहा है. किसानों कर्ज माफी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण जैसे मुद्दों से लग रहा है कि मतदाता अपना आक्रोश वोट के जरिये प्रकट कर रहा है. पूनिया ने दावा किया कि जिस प्रकार से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर परिश्रम किया उस आधार पर पार्टी बहुमत से सरकार बना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.