जयपुर. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार निश्चित रूप से बने और राजस्थान में मुकाबला खड़ा होने की राहुल गांधी की बात के साथ सोमवार राजस्थान से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी खड़े हो गए हैं.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा डबल डिजिट पर भी पहुंचेगी या नहीं यह तय नहीं है. मध्य प्रदेश में तो जनता ही कांग्रेस को जितने के लिए चुनाव लड़वा रही है. इन दोनों राज्यों के मुकाबले में राजस्थान की बात करें, तो सरकार तो बनेगी, लेकिन संख्या मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह नहीं होगी. प्रमोद तिवारी ने हालांकि यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है की अशोक गहलोत ने 156 सीट जीतने का दावा किया है, तो वह पूरा होगा.
कौन बनेगा मुख्यमंत्री?: वहीं प्रमोद तिवारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देश का श्रेष्ठतम मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सबसे वफादार बचे हुए कांग्रेसियों में से एक नेता बताते हुए कहा कि चुनाव हमेशा कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता है. राजस्थान में भी ऐसा ही होगा, लेकिन यहां मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत की ही जिम्मेदारी है कि सरकार बने. हालांकि मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिसे जो संभावनाएं बनाए रखनी है, वह बनाए रखें, लेकिन कांग्रेस में परंपरा है कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक होगी और वही विधायक दल अपना मुखिया चुनता है. जिस विधायक और कांग्रेस पार्टी चुनती है वही विधायक बनता है. ऐसे में मैं यह गारंटी कैसे दे सकता हूं कि राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.