ETV Bharat / state

Rajasthan Election : बसपा ने कांग्रेस सचिव रहे रामलाल को सांगानेर से दिया टिकट, लेकिन बांदीकुई में पुराने चेहरे को मौका - बसपा के प्रत्ययाशियों की संख्या

BSP in Rajasthan, पार्टी ज्वाइन करते ही बसपा ने कांग्रेस सचिव रामलाल को सांगानेर से मैदान में उतार दिया है. हालांकि, बांदीकुई में फिर चेहरा बदल पुराने चेहरे को ही मौका मिला है.

Rajasthan Election
बसपा ने कांग्रेस सचिव रामलाल को सांगानेर से दिया टिकट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2023, 8:21 AM IST

जयपुर. भाजपा के 124 और कांग्रेस के 76 प्रत्याशियों के साथ ही बसपा भी राजस्थान में अपने प्रत्याशी उतारती जा रही है. बसपा ने राजस्थान में 4 और प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिसके बाद बसपा के प्रत्ययाशियों की संख्या 24 हो गई है. जहां एक ओर बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के सचिव रहे रामलाल चौधरी को पार्टी ज्वाइन करते ही सांगानेर से अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं दूसरी ओर बांदीकुई बसपा के लिए ऐसी सीट बन गई है जिस पर एक ही प्रत्याशी को दोबारा टिकट दिया गया है.

दरअसल, बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर को बसपा ने शुरुआत में टिकट दिया था, जिसे 21 अक्टूबर को बदल दिया गया और भवानी सिंह गुर्जर के स्थान पर उमेश शर्मा को बांदीकुई से बसपा का प्रत्याशी बनाया गया. वहीं, अब फिर से बसपा ने उमेश शर्मा की जगह भवानी सिंह गुर्जर को ही पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. जो चार प्रत्याशी बसपा ने उतारे हैं, उनमें सांगानेर से रामलाल चौधरी, रामगढ़ से दीवान चंद, बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर और कोटपूतली से प्रकाश चंद सैनी हैं.

पढ़ें : राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, सचिव रामलाल चौधरी हुए बसपा में शामिल, पायलट से मिले सीएम के OSD लोकेश शर्मा

अब तक इन सीटों पर बसपा उत्तर चुकी प्रत्याशी :

भरतपुर - गिरीश चौधरी

आमेर - मुकेश शर्मा

कामां - शकील खान

महुआ - बनवारी मीणा

टोडाभीम - राम सिंह मीणा

सपोटरा - कल्लू उर्फ विजय

गंगापुर सिटी - रंगलाल मीणा

नीमकाथाना - गीता सैनी

हिंडौन - अमर सिंह बंसीवाल

बांदीकुई - भवानी सिंह गुर्जर

सादुलपुर राजगढ़ - मनोज न्यांगली

धौलपुर शहर - रितेश शर्मा

नगर - खुर्शीद अहमद

नदबई - खेमकरण तौली

करौली - रविंद्र मीणा

खेतड़ी - मनोज घुमरिया

डीग-कुम्हेर - हरिओम शर्मा

तिजारा - इमरान खान

बयाना रूपवास - मदन मोहन भंडारी

दौसा - रामेश्वर गुर्जर

बानसूर - मुकेश यादव

सांगानेर - रामलाल चौधरी

रामगढ़ - दीवान चंद

कोटपूतली - प्रकाशचंद सैनी

जयपुर. भाजपा के 124 और कांग्रेस के 76 प्रत्याशियों के साथ ही बसपा भी राजस्थान में अपने प्रत्याशी उतारती जा रही है. बसपा ने राजस्थान में 4 और प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिसके बाद बसपा के प्रत्ययाशियों की संख्या 24 हो गई है. जहां एक ओर बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के सचिव रहे रामलाल चौधरी को पार्टी ज्वाइन करते ही सांगानेर से अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं दूसरी ओर बांदीकुई बसपा के लिए ऐसी सीट बन गई है जिस पर एक ही प्रत्याशी को दोबारा टिकट दिया गया है.

दरअसल, बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर को बसपा ने शुरुआत में टिकट दिया था, जिसे 21 अक्टूबर को बदल दिया गया और भवानी सिंह गुर्जर के स्थान पर उमेश शर्मा को बांदीकुई से बसपा का प्रत्याशी बनाया गया. वहीं, अब फिर से बसपा ने उमेश शर्मा की जगह भवानी सिंह गुर्जर को ही पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. जो चार प्रत्याशी बसपा ने उतारे हैं, उनमें सांगानेर से रामलाल चौधरी, रामगढ़ से दीवान चंद, बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर और कोटपूतली से प्रकाश चंद सैनी हैं.

पढ़ें : राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, सचिव रामलाल चौधरी हुए बसपा में शामिल, पायलट से मिले सीएम के OSD लोकेश शर्मा

अब तक इन सीटों पर बसपा उत्तर चुकी प्रत्याशी :

भरतपुर - गिरीश चौधरी

आमेर - मुकेश शर्मा

कामां - शकील खान

महुआ - बनवारी मीणा

टोडाभीम - राम सिंह मीणा

सपोटरा - कल्लू उर्फ विजय

गंगापुर सिटी - रंगलाल मीणा

नीमकाथाना - गीता सैनी

हिंडौन - अमर सिंह बंसीवाल

बांदीकुई - भवानी सिंह गुर्जर

सादुलपुर राजगढ़ - मनोज न्यांगली

धौलपुर शहर - रितेश शर्मा

नगर - खुर्शीद अहमद

नदबई - खेमकरण तौली

करौली - रविंद्र मीणा

खेतड़ी - मनोज घुमरिया

डीग-कुम्हेर - हरिओम शर्मा

तिजारा - इमरान खान

बयाना रूपवास - मदन मोहन भंडारी

दौसा - रामेश्वर गुर्जर

बानसूर - मुकेश यादव

सांगानेर - रामलाल चौधरी

रामगढ़ - दीवान चंद

कोटपूतली - प्रकाशचंद सैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.