जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि राइट टू हेल्थ बिल के ड्राफ्ट और प्रपोजल की तैयारी की जा रही है. इसमें जो छोटी मोटी खामियां दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बिल के जरिए प्रदेश की करोड़ों की आबादी को सीधे लाभ उपलब्ध हो सकेगा.
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य की जनता से वादा किया था. उनके स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस सरकार बेहतर कार्य करेगी और अब सत्ता में आने के बाद सरकार प्रदेश की आम जनता के लिए राइट टू हेल्थ बिल ला रही है. माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान यह बिल विधानसभा में रखा जाएगा और इसे मंजूरी भी मिल सकती है.
हालांकि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी कहा है कि राइट टू हेल्थ बिल का ड्राफ्ट और प्रपोजल के लिए पाइप लाइन में है. इसमें जो छोटी मोटी खामियां हैं, जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है. जब यह बिल पेश किया जाए तो इसमें किसी तरह की कोई खामी ना रह जाए. चिकित्सा मंत्री ने दावा किया है कि इस बिल के जरिए प्रदेश की करोड़ों की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा. इससे पहले अशोक गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की प्रदेश में लागू की थी जिसका लाभ लगातार आमजन को मिल रहा है.