जयपुर. कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल और कांग्रेस के सहयोगी विधायक के तौर पर मंत्री बने सुभाष गर्ग जन सुनवाई कर रहे हैं. जन सुनवाई को हालांकि मंत्री सुभाष गर्ग ने अच्छी परंपरा तो बताया. लेकिन इसके साथ ही गर्ग ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर रोजाना होने वाली जन सुनवाई पर सवाल खड़े कर दिए.
मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई होना अच्छी बात है. लेकिन इसे सप्ताह में 5 दिन नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है कि अगर मुख्यालय में मंत्री जन सुनवाई करते हैं तो वह सप्ताह में 1 दिन जन सुनवाई करें. जिससे की जन सुनवाई की गंभीरता बनी रहे और पूरे 5 साल तक यह परंपरा बनी भी रहे.
यह भी पढ़ेंः CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'पीएम आशा' योजना के प्रावधानों में बदलाव का किया आग्रह
मंत्री गर्ग ने कहा कि जन सुनवाई से उन समस्याओं का समाधान मिलता है, जिन समस्याओं से छुटकारा कार्यकर्ताओं को या आमजन को मंत्रियों के घर पर लगी भीड़ के चलते नहीं मिल पाता है. क्योंकि, सरकार के मंत्री घर पर भी रोजाना सुनवाई करते हैं, ऐसे में यदि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सप्ताह में 1 दिन जन सुनवाई हो तो यह ज्यादा बेहतर होगा. हालांकि, उन्होंने इसे अपनी व्यक्तिगत राय भी बताया.