ETV Bharat / state

नई पंचायत समिति बनाने पर भड़के ग्रामीण, विधायक का पुतला फूंक जताया विरोध - protest of villagers at bassi

राजधानी जयपुर के फालियावास ग्राम पंचायत में जनसुनवाई के लिए बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा नहीं पहुंचे. जिससे नाराज ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मण मीणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक का पुतला जलाया.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, नई पंचायत समिति बनाने पर भड़के ग्रामीण, protest of villagers at bassi
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 9:39 AM IST

बस्सी (जयपुर). ग्रामीण इस वजह से भी नाराज हैं कि ग्राम पंचायत फालियावास बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र में आती है. लेकिन जो अभी पंचायत समितियों का पुनर्गठन हुआ है उसमें तुंगा को नई पंचायत समिति बना दिया गया है और फालियावास को तुंगा पंचायत समिति में जोड़ दिया है. ग्रामीणों का कहना हैं कि बस्सी उनसे मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जो नवसृजित पंचायत समिति तुंगा करीब 35 किलोमीटर दूर है.

बस्सी में नई पंचायत समिति बनाने पर भड़के ग्रामीण

वहीं, बस्सी जाने के लिए उनको परिवहन की सुगम व्यवस्था है, जबकि तुंगा जाने के लिए कोई भी परिवहन की व्यवस्था नहीं है. किसी कार्य को लेकर तुंगा जाएं भी तो बस्सी होकर ही गुजरना पड़ता है. इस स्थिति से खफा होकर ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मण मीणा का पुतला फूंका और लक्ष्मण मीणा मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए.

पढ़ें- CM गहलोत के ट्वीट पर BJP का पलटवार, कहा - महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाने वाले खुद इमरजेंसी को भूल गए क्या

ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक लक्ष्मण मीणा को एहसास हो गया था कि फालियावास में उनका जमकर विरोध होगा, जिसके चलते वे नहीं आए. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर फालियावास ग्राम पंचायत को दोबारा से बस्सी में शामिल नहीं किया गया तो आगामी चुनावों का वे बहिष्कार करेंगे.

बस्सी (जयपुर). ग्रामीण इस वजह से भी नाराज हैं कि ग्राम पंचायत फालियावास बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र में आती है. लेकिन जो अभी पंचायत समितियों का पुनर्गठन हुआ है उसमें तुंगा को नई पंचायत समिति बना दिया गया है और फालियावास को तुंगा पंचायत समिति में जोड़ दिया है. ग्रामीणों का कहना हैं कि बस्सी उनसे मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जो नवसृजित पंचायत समिति तुंगा करीब 35 किलोमीटर दूर है.

बस्सी में नई पंचायत समिति बनाने पर भड़के ग्रामीण

वहीं, बस्सी जाने के लिए उनको परिवहन की सुगम व्यवस्था है, जबकि तुंगा जाने के लिए कोई भी परिवहन की व्यवस्था नहीं है. किसी कार्य को लेकर तुंगा जाएं भी तो बस्सी होकर ही गुजरना पड़ता है. इस स्थिति से खफा होकर ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मण मीणा का पुतला फूंका और लक्ष्मण मीणा मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए.

पढ़ें- CM गहलोत के ट्वीट पर BJP का पलटवार, कहा - महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाने वाले खुद इमरजेंसी को भूल गए क्या

ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक लक्ष्मण मीणा को एहसास हो गया था कि फालियावास में उनका जमकर विरोध होगा, जिसके चलते वे नहीं आए. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर फालियावास ग्राम पंचायत को दोबारा से बस्सी में शामिल नहीं किया गया तो आगामी चुनावों का वे बहिष्कार करेंगे.

Intro:फालियावास को तुंगा पंचायत समिति में शामिल करने के विरोध में विधायक का पुतला फूंका

जनसुनवाई में नही पहुचने पर की नारेबाजी

ग्रामीणों का आरोप बस्सी मात्र 07 किलोमीटर की दूर पर वही तुंगा 35 किलोमीटर से ज्यादा दूरी

बस्सी ने दोबारा शामिल नही करने पर आगामी चुनावों में चुनाव के बहिष्कार की बात Body:

बस्सी ( जयपुर ) राजधानी जयपुर के फालियावास ग्राम पंचायत में जन सुनवाई के बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा नही पहुँचे । जिससे नाराज ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मण मीणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक का पुतला जला दिया गया। हालांकि फालियावास के ग्रामीण इस वजह से भी नाराज हैं कि ग्राम पंचायत फालियावास बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र में आती हैं लेकिन जो अभी पंचायत समितियों का पुनर्गठन हुआ हैं उसमें तुंगा को नई पंचायत समिति बना दिया गया हैं। और फालियावास को तुंगा पंचायत समिति में जोड़ दिया हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि बस्सी उनसे मात्र 07 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और जो नवसृजित पंचायत समिति तुंगा करीब 35 किलोमीटर दूर है । बस्सी जाने के लिए उनको परिवहन की सुगम व्यवस्था हैं । तुंगा जाने के लिए कोई भी परिवहन की व्यवस्था नही हैं । अगर किसी कार्य को लेकर तुंगा जाए भी तो बस्सी होकर ही गुजरना पड़ता हैं। जिससे खफा होकर ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मण मीणा का पुतला फूंक दिया गया और लक्ष्मण मीणा मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। ग्रामीणों का आरोप हैं कि विधायक लक्ष्मण मीणा को आभाष हो गया था कि फालियावास में उनका जमकर विरोध होगा जिसके चलते विधायक लक्ष्मण मीणा जनसुनवाई में आये । वही ग्रामीणों ने कहा हैं अगर फालियावास ग्राम पंचायत को दोबारा से बस्सी में शामिल नही किया गया तो आगामी चुनावों का बहिष्कार करेंगे

बाइट :- ग्रामीण , मीनेष मीणाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.