जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य प्रदेश की विभिन्न सेंट्रल जेल में सजा काट रहे 41 कैदियों को अच्छा आचरण करने पर मुक्त करने का फैसला लिया गया. वहीं, जिन कैदियों को साधारण धाराओं में सजा मिली थी उन्हें अच्छा आचरण करने पर रिहा करने का फैसला लिया गया. कैदियों की शेष सजा को माफ करते हुए जुर्माना राशि जमा कराने पर जेल की सलाखों से मुक्ति दी गई.
पूरे प्रदेश से ऐसे 41 कैदियों को चिन्हित कर उनकी सजा माफ करते हुए जुर्माना राशि जमा कराने पर रिहा करने का नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जारी किया गया. जयपुर सेंट्रल जेल से 12 कैदियों की सजा माफ करते हुए रिहा करने के लिए चिन्हित किया गया.
पढ़ें- गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना
बता दें कि चिन्हित कैदियों में से चार कैदियों ने बुधवार को जुर्माना राशि जमा करवाई और फिर उनकी शेष सजा को माफ करते हुए जेल से रिहा कर दिया गया. शेष कैदियों को जुर्माना राशि जमा कराने के बाद रिहा कर दिया जाएगा.