शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम जयपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टैंकरो से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नींझर मोड़ स्थित फौजी ढ़ाबे पर छापा मारकर 800 लीटर ऑयल, पिकअप और एक टैंकर को जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में एएसपी ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में गठित टीम पिछले तीन दिन से यहां रेकी कर रही थी.
बता दें कि टीम ने बुधवार को शाहपुरा इलाके के फौजी ढाबे पर छापा मारा. छापे की कार्रवाई के दौरान ढाबे पर टैंकरों से निकाला गया 800 लीटर ऑयल, खाली और भरे ड्रम जब्त किए है. मुम्बई से सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ऑयल से भरा एक टैंकर जो कि यहां ढाबे पर खड़ा था, उसे भी टीम ने जब्त किया है.
पढ़ें- रेलवे की सौगात : कोटा- अजमेर स्पेशल रेल सेवा का संचालन
वहीं, इस मामले में अब्दुल करीम, रफीक और शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. जयपुर ग्रामीण पुलिस की यह निरन्तर 16वीं कार्रवाई है. टीम ने कल ही फुलेरा और जोबनेर में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की थी और तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था.