जयपुर. राजधानी के चाकसू क्षेत्र में बढ़ती चोरियों से एक ओर चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं तो वहीं लोगों में इसे लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. बीती रात कोटखावदा थाना क्षेत्र के ग्राम कोहल्या में एक राशन की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. लेकिन आसपास के लोगों के जाग जाने से चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहे. जानकारी के मुताबिक चोरों ने रात को शटर तोड़ने का प्रयास किया, जिससे लोगों की नींद खुल गई. हालांकि सबेरे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
पढ़ें- कोटा : शिक्षकों के इंतजार में विद्यार्थी, लाचार शिक्षा वयवस्था
वहीं, दूसरी तरफ शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बोडिया की ढाणी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक तबेले को निशाना बनाया. चोर तबेले में बंधी एक भैंस और दो बछड़े खोल ले गए. ग्रामीणों ने बताया कि इस ढाणी में एक माह पहले भी भैंस चोरी की घटना हो चुकी है. लेकिन पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में गहरा रोष है. तो वहीं पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इसमें ग्रामीणों का भी पुलिस को सहयोग आवश्यक है.