चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में तीन नकबजन गिरफ्तार किए गए हैं. शिवदासपुरा थाना प्रभारी इंद्रराज मरोडिया ने बताया कि पिछले दिनों हुजाराम मीणा के घर चोरी हुई थी. इस प्रकरण में पुलिस ने टीम गठित कर निरीक्षण किया. नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर पिछले दिनों से लगातार निगरानी रखी.
जिसमें राजेश उर्फ राजू बावरिया (25 साल) निवासी साबरी की ढाणी गोनेर, धर्मवीर उर्फ धर्मा बावरिया (19 साल) निवासी सीसवाली बारा और प्रकाश बावरिया पुत्र गोपाल बावरिया (23 साल) निवासी बल्लूपुरा बाड़ा पदमपुरा को चोरी के माल सहित पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में उन्होंने वारदातों को स्वीकार किया. जिस पर तीनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए माल में से चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं.
पढ़ेंः जयपुर: 10 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद
इन जगहों पर कई वारदातें की
बाड़ा पदमपुरा में मेडिकल एंड जनरल स्टोर से नगदी व फैंसी आइटम चोरी करना, इंदरगढ़ बूंदी में टोल टैक्स के पास से एक मकान से 50 हजार की चोरी करना, डाबी कोटा में 1 लाख रुपये चोरी करना, माली की कोठी कानोता में एक मकान से 500 ग्राम चांदी और 2 हजार रुपये की चोरी करना, सिंधौली कानोता से एक सूने मकान से सोने की पादरी चोरी करना स्वीकार किया है.