जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव की पूरी कमान उन्होंने अपने हाथ में ले ली हो. वे रोड शो और सभाओं के जरिए चुनावी माहौल को भाजपा के पक्ष में बनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज मंगलवार को पीएम मोदी राजधानी जयपुर की उस चारदीवारी में रोड शो करने जा रहे हैं, जिसे कभी भाजपा का गढ़ माना जाता था. पीएम मोदी अपने रोड शो के जरिए चार विधानसभा सीटों पर असर डालने की कोशिश करेंगे.
पहले पूजा-अर्चना फिर रोड शो : पीएम मोदी शाम करीब छह बजे सांगानेरी गेट पहुंचेंगे. यहां पूर्वमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर वो रथ पर सवार होकर रोड शो की शुरुआत करेंगे. बता दें कि सांगानेर गेट वहीं जगह है जहां 13 मई 2008 को हुए जयपुर बम ब्लास्ट की घटना का पहला ब्लास्ट हुआ था. सांगानेरी गेट पर हनुमान मंदिर से वो बापू-नेहरू बाजार, किशनपोल, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट पर ही रोड शो को खत्म करेंगे. भाजपा पीएम मोदी के रोड शो के जरिए परकोटे में आने वाली खासकर चारों सीटों हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर और सिविल लाइन के वोटर्स को साधेगी. मोदी अपने शो से बहुसंख्यक मतदाताओं पर फोकस करेंगे.
ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाड़ौती में चुनावी सभा कर 5:30 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 5:35 बजे वो कार से सांगानेरी गेट के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी का काफिला जवाहर सर्किल, ओटीएस चौराहा, गांधी नगर सर्किल, जेडीए सर्किल, अल्बर्ट हाल, एम.आई. रोड होते हुए शाम 5:50 पर सांगानेरी गेट पहुंचेगा. शाम 6 बजे सांगानेरी गेट से रथ पर सवार होकर वो रोड शो के लिए रवाना होंगे. रोड शो सांगानेरी गेट से बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल, जौहरी बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार से होते हुए शाम 7 बजे बड़ी चौपड़ पहुचेंगा. शाम 7:20 पर पीएम मोदी वापस सांगानेरी गेट पहुंचेंगे. वो 7:25 बजे कार से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. शाम 7:40 पर वो जयपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
पढ़ें : Politics in Hadoti : प्रचार पर कांग्रेस का फोकस नहीं, योगी के बाद अब पीएम मोदी की दो रैलियां
ये हैं चार सीटों का समीकरण : पीएम मोदी रोड शो से जिन चार सीटों पर सीधा प्रभाव डालेंगे, उनमें हवामहल, किशनपोल, सिविल लाइन और आदर्श नगर हैं. इन चारों सीटों पर अल्पसंख्यक समाज का भी प्रभाव है. भाजपा मोदी के जरिए इन सीटों पर ध्रुवीकरण करना चाहेगी. किशनपोल विधानसभा सीट की बात की जाए तो ये बीजेपी का गढ़ रही है. यहां 1990 के बाद 7 बार विधानसभा चुनाव हुए, इनमें बीजेपी ने पांच बार जीत हासिल की है.
वर्ष 1998 में निर्दलीय प्रत्याशी नन्दलाल और 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. इसी तरह से हवामहल विधानसभा सीट पर वर्ष 1998 से एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की जीत होती आई है. 2018 में कांग्रेस के महेश जोशी ने बीजेपी के सुरेन्द्र पारीक को हराया था. 2013 के चुनाव में बीजेपी के सुरेन्द्र पारीक ने पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा को हराया था. वर्ष 2008 के चुनाव में कांग्रेस के बृजकिशोर शर्मा चुनाव जीते थे.
सिविल लाइन विधानसभा सीट पर भी एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस का सिलसिला रहा है. 2018 में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी के अरुण चतुर्वेदी को हराया था. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में चतुर्वेदी ने प्रताप सिंह को हराया था. वर्ष 2008 में प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने अशोक लाहोटी थे, तब प्रताप सिंह ने अशोक लाहोटी को हराया था.
आदर्श नगर विधानसभा सीट की बात करें तो साल 2008 में परिसीमन के बाद पहली बार आदर्श नगर सीट अस्तित्व में आई. 2008 और 2013 में बीजेपी के प्रत्याशी अशोक परनामी ने कांग्रेस उम्मीदवार माहिर आजाद को हराया था, लेकिन उसके बाद 2018 में बीजेपी के उम्मीदवार अशोक परनामी हैट्रिक नहीं लगा पाए और कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान से हार गए.
ये नेता भी दिखाएंगे दमखम : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नीमकाथाना आएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी साथ आएंगे और आप पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. वहीं, राहुल गांधी की आज राजस्थान में तीन जनसभाएं हैं. राहुल गांध सुबह 11:30 बजे उदयपुर के वल्लभनगर में, दोपहर 1:30 बजे जालोर के अकोली में और दोपहर 3:30 बजे बाड़मेर के बायतू में सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी हरीश चौधरी के समर्थन में जनसभा करेंगे.
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह आज नीमकाथाना आएंगे. वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे. वे फतेहपुर में 11 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फतेहपुर से भाजपा के श्रवण चौधरी की सभा को संबोधित करेंगे.