जयपुर. मिशन बीजेपी 2023 को पूरा करने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितम्बर को जयपुर आ रहे हैं. यहां पर वो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आमसभा को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी प्रदेश भाजपा की और निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्राओं के मुख्य समापन समारोह के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरेंगे. इसी कड़ी में शनिवार को टोंक रोड दादिया पंचायत सूरजपुरा वाटिका में सभास्थल का भूमि पूजन किया गया. इस साल में पीएम मोदी का 9 महीने में मरूधरा का यह सातवां दौरा है.
सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी: प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर आज भूमि पूजन हुआ है. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूर-दूर से आने वाले जनता जनार्दन को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेता पीएम मोदी की इस सभा को राजस्थान की राजनीतिक रूप से ऐतिहासिक बनाने का दावा कर रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए सभा के लिए करीब 200 एकड़ जगह का चयन किया गया है. सभास्थल के पास पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त जगह है.
17 हजार हेलमेट का निशुल्क होगा वितरण, बनेगा विश्व रिकॉर्ड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान द्वारा 'नमो सुरक्षा कवच' कार्यक्रम के तहत रविवार 17 सितम्बर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में 'हेलमेट नहीं है बोझ' का संदेश देते हुए 17000 हेलमेट निशुल्क वितरित किए जाऐंगे. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअली जुड़कर अपना उद्बोधन देंगे. 17000 'नमो सुरक्षा कवच' हेलमेट वितरण एक विश्व रिकॉर्ड होगा.
9 महीने में सातवीं बार मिशन मरुधरा पर मोदी:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 28 जनवरी को भगवान देवनारायण की 111वीं जयंती पर आसींद आए थे, आसींद गुर्जर समुदाय की आस्था का स्थल है.
- पीएम मोदी 12 फरवरी को दौसा के धनावड में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे का लोकार्पण करने आए थे, जहां आमसभा में इस क्षेत्र के मीणा समुदाय को साधने का प्रयास किया.
- 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी नाथद्वारा में लोकार्पण कार्यक्रम और आबूरोड में सभा के लिए आए. यहां पीएम मोदी ने जनता को कई सौगातें दीं. आदिवासी और मारवाड़ क्षेत्र की जनता को साधने की कोशिश की.
- 31 मई को अजमेर और पुष्कर दौरे पर अपनी सरकार के 9 साल पूरे होने पर योजना लॉन्च करने आए. अजमेर संभाग के साथ करीब 40 विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास किया.
- 8 जुलाई को बीकानेर दौरे पर आए पीएम मोदी ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे के साथ 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया. इस दौरान बीकानेर और जोधपुर संभाग की 40 सीटों से कार्यकर्ता और लोग बुलाए.
- 27 जुलाई को सीकर में देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में बटन दबाकर सीधे पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने सहित कई योजनाओं का लाभ देने आए थे. सभा में शेखावाटी की 21 सीटों के साथ आसपास की विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश की गई.
- अब 25 सितम्बर को पीएम मोदी जयपुर में सभा संबोधित करने आ रहे हैं. इसमें सम्पूर्ण प्रदेश से जनता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.