जयपुर. प्रदेश के कोटा शहर को केन्द्रित कर बनाई गई रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म मर्दानी-2 की रिलीज को रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई है. जिस पर संभवत: अगले सप्ताह सुनवाई होगी.
कोटा निवासी तसलीम अहमद खान की ओर से पेश इस याचिका में केन्द्र सरकार और सेंसर बोर्ड को पक्षकार बनाकर कहा गया है कि मर्दानी-2 की कहानी में कोटा शहर की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है.
साथ ही याचिका में कहा गया कि फिल्म के ट्रेलर में कोटा को रेपिस्ट सिटी कहा गया है. कोटा शहर का अपना इतिहास है. इसके अलावा पर्यटन को लेकर भी इसका प्रदेश में अलग महत्व है. वहीं देशभर से हर साल लाखों विद्यार्थी यहां अपना मेडिकल और इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए आते हैं.
पढ़ें- रोडवेज यूनियन ने बसों की मरम्मत और रखरखाव को लेकर उठाए सवाल, परिवहन मंत्री को दिया ज्ञापन
फिल्म में दिखाया गया है कि कोचिंग सेंटर में पढऩे वाला छात्रा एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर देता है. जबकि कोटा शहर के किसी भी थाने में आज तक इस तरह के अपराध की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. याचिका में गुहार की गई है कि कोटा शहर की छवि धूमिल होने से रोकने के लिए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए.