जयपुर. शहर की द्रव्यवती नदी में कचरा डालने का लोगों ने विरोध जताया है. जयपुर के विद्याधर नगर में आरटीओ ऑफिस के पास द्रव्यवती नदी में कचरा डालने से स्थानीय लोगों ने सामाजिक संगठनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढे़- भंवरी देवी मामले में इंद्रा विश्नोई को जमानत मिली
लोगों का कहना है कि 2 दिन से लगातार नगर निगम का ठेकेदार शहर का कचरा द्रव्यवती नदी में डाल रहा है. जिसकी बदबू फैलने से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. लोगों ने कहा कि इस गंदे कचरे का असर वन्यजीवों पर भी पड़ सकता है. क्योंकि द्रव्यवती नदी का पानी नाहरगढ़ की तरफ से होकर गुजरता है जहां पर कई वन्यजीव भी पानी पीने के लिए पहुंचते हैं और यह गंदा पानी पीने से वन्यजीवों पर भी बुरा असर पड़ेगा.
जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी ने बताया कि नगर निगम के ठेकेदार ने द्रव्यवती नदी में कचरे से भरे ट्रक खाली कर दिए हैं. जिससे स्थानीय लोगों का जीवन दुबर हो रहा है कचरे की बदबू से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढे़- गीता के लिए मां से कम नहीं थीं सुषमा, हिंदुस्तान की बेटी दिया था नाम
उन्होंने बताया कि नारगढ़ अभ्यारण से भी कई वन्यजीव द्रव्यवती नदी में पानी पीने के लिए आते हैं. रोजाना बघेरा, सियार, खरगोश, लोमड़ी, नीलगाय, हिरन पानी पीने के लिए यहां पर आते हैं. और यह दूषित पानी पीने से वन्यजीवों का भी स्वास्थ्य खराब हो जाएगा. उन्होंने विरोध जताते हुए नगर निगम से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
वहीं नगर निगम ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने की बात कही है. और सरकार से मांग की है कि ऐसा कार्य करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ सरकार द्रव्यवती नदी में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर निगम के ठेकेदार कचरा डाल रहे हैं. सूरज सोनी ने कहा कि पर्यावरण और वन्यजीवों को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन भी करेंगे.