जयपुर. राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में बुधवार को कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन हुआ, जिसमें बजट के लिए प्रस्ताव बनाकर संगठन की ओर से सरकार को दिए गए. लेकिन बैठक में अपनी बात रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार के सभी मंत्रियों को सलाह देते हुए कहा कि साल 2023 में सरकार रिपीट करनी है तो जिन कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद और खून-पसीने से हमारी सरकार बनी, उन कार्यकर्ताओं की दुख-तकलीफ ठीक कर उनमें उत्साह का संचार करना होगा.
खून-पसीना बहाकर हमारी सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं के काम सरकार में बैठे मंत्रियों को करने होंगे. वहीं, डोटासरा ने मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के पैदल चलने की तारीख तय करते हुए (Foot March of Rajasthan Congress) कहा कि हर महीने की 28 तारीख को कांग्रेस के नेता जनता के बीच पैदल चलेंगे और उनकी सुनवाई करेंगे. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि चुनाव सिर के ऊपर है, संगठन को और ज्यादा सक्रिय होना पड़ेगा. सबको साथ रहना होगा, मेरा-तेरा, गुटबाजी और जाति-धर्म की बातें छोड़नी होंगी.
पढ़ें : हाथ से हाथ जोड़ो अभियान : AICC ने नियुक्ति किए पर्यवेक्षक, खूंटिया को राजस्थान की जिम्मेदारी...
डोटासरा ने कहा कि हमें समझना होगा कि हमारी जाति, मजहब कांग्रेस पार्टी है और हमारा काम भी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है. हम कांग्रेस पार्टी के सभी भाइयों को साथ लेकर चलें और सबका सहयोग लेकर (PCC Chief Dotasra on Mission 2023) साथ चलेंगे तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम 2023 में ऐतिहासिक बहुमत के साथ रिपीट नहीं होंगे.
इसके साथ ही डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से यह मांग की कि 26 जनवरी जब से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Congress Haath Se Haath Jodo Abhiyaan) शुरू होने जा रहा है, उससे पहले वह जिला, ब्लॉक और मंडल कार्यकारिणी की घोषणा करवाएं, ताकि संगठन को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भी फायदा मिल सके.