ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार पलटने से एक की मौत, दो घायल

जयपुर में रेनवाल कस्बे के पास सड़क पर जानवर सामने आने से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.

जयपुर के रेनवाल में हादसा, एक की मौत, दो लोग घायल, Accident in Renwal, Jaipur  High speed car overturned,  one people died
कार पलटने से एक की मौत
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:29 PM IST

जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के हरसोली मोड़ के पास सड़क पर अचानक आए जानवर को बचाने के चक्कर में कार पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कार सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें: जालोर में 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, राहत एवं बचाव कार्य शुरू

पुलिस ने बताया कि चौमू रोड पर हरसोली मोड़, इंट भट्टों के पास कार पलटने से बहादुर सिंह मीणा (45) पुत्र हनुमान निवासी डूंगरी कला की मृत्यु हो गई. दीपेन्द्र मीणा (20) पुत्र लक्षमण व त्रिलोकचंद मीणा (35) पुत्र मूलचंद दोनों डूंगरी कला निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
मृतक व घायल किसी काम से रेनवाल आ रहे थे. अचानक सड़क पर आए जानवर को बचाने के चक्कर में कार सड़क से 100 फुट दूर जाकर मिटटी में पलट गई. सड़क से गुजरते लोगों ने कार को सीधा कर घायलों को निकाला.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को रेनवाल सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बहादुर को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से जयपुर रेफर कर दिया. मृतक बहादुर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के हरसोली मोड़ के पास सड़क पर अचानक आए जानवर को बचाने के चक्कर में कार पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कार सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें: जालोर में 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, राहत एवं बचाव कार्य शुरू

पुलिस ने बताया कि चौमू रोड पर हरसोली मोड़, इंट भट्टों के पास कार पलटने से बहादुर सिंह मीणा (45) पुत्र हनुमान निवासी डूंगरी कला की मृत्यु हो गई. दीपेन्द्र मीणा (20) पुत्र लक्षमण व त्रिलोकचंद मीणा (35) पुत्र मूलचंद दोनों डूंगरी कला निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
मृतक व घायल किसी काम से रेनवाल आ रहे थे. अचानक सड़क पर आए जानवर को बचाने के चक्कर में कार सड़क से 100 फुट दूर जाकर मिटटी में पलट गई. सड़क से गुजरते लोगों ने कार को सीधा कर घायलों को निकाला.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को रेनवाल सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बहादुर को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से जयपुर रेफर कर दिया. मृतक बहादुर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.