ETV Bharat / state

उपचुनाव के रण में नामांकन कार्यक्रम के जरिए अपनी ताकत दिखाएगी भाजपा, ये आला नेता रहेंगे मौजूद

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 सीटों पर 30 मार्च को नामांकन दाखिल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी और सहाड़ा में प्रत्याशी रतन लाल जाट अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य बतौर प्रमुख नेता के रूप में शामिल रहेंगे.

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 2:21 PM IST

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Rajasthan assembly by-election
30 मार्च को होगा राजस्थान उपचुनाव के लिए नामांकन

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 मार्च को भाजपा के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने का यह कार्यक्रम प्रदेश भाजपा नेताओं के लिए अपनी सियासी ताकत दिखाने का जरिया होगा. यही कारण है कि नामांकन कार्यक्रम के लिए पार्टी से जुड़े आला नेताओं को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है.

30 मार्च को होगा राजस्थान उपचुनाव के लिए नामांकन

इन नेताओं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री नेता प्रतिपक्ष उप नेता सांसद सहित कई नेता शामिल है. कांग्रेस जहां अपने प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन सहित कई नेता शामिल होंगे तो वहीं बीजेपी ने भी नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी कर ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बताया कि तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पार्टी से जुड़े प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी, जो इस प्रकार है.

राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा सीट

राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी और सहाड़ा में प्रत्याशी रतन लाल जाट के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया प्रदेश महामंत्री और सांसद दिया कुमारी चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी बतौर प्रमुख नेता के रूप में शामिल रहेंगे. नामांकन कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी यह नेता संबोधित करेंगे जिसमें स्थानीय पदाधिकारी विधायक के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- राजस्थान दिवस पर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दी बधाई, कहा- यहां का इतिहास देश का सिरमौर

सुजानगढ़ विधानसभा सीट

सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में 30 मार्च को भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शिरकत करेंगे साथ ही इस दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और राहुल कसवा भी यहां मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक और प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रहेगी नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अरुण सिंह यहां चुनावी कार्यक्रम और कार्यकर्ताओं की सभा को भी संबोधित करेंगे.

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 मार्च को भाजपा के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने का यह कार्यक्रम प्रदेश भाजपा नेताओं के लिए अपनी सियासी ताकत दिखाने का जरिया होगा. यही कारण है कि नामांकन कार्यक्रम के लिए पार्टी से जुड़े आला नेताओं को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है.

30 मार्च को होगा राजस्थान उपचुनाव के लिए नामांकन

इन नेताओं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री नेता प्रतिपक्ष उप नेता सांसद सहित कई नेता शामिल है. कांग्रेस जहां अपने प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन सहित कई नेता शामिल होंगे तो वहीं बीजेपी ने भी नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी कर ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बताया कि तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पार्टी से जुड़े प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी, जो इस प्रकार है.

राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा सीट

राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी और सहाड़ा में प्रत्याशी रतन लाल जाट के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया प्रदेश महामंत्री और सांसद दिया कुमारी चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी बतौर प्रमुख नेता के रूप में शामिल रहेंगे. नामांकन कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी यह नेता संबोधित करेंगे जिसमें स्थानीय पदाधिकारी विधायक के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- राजस्थान दिवस पर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दी बधाई, कहा- यहां का इतिहास देश का सिरमौर

सुजानगढ़ विधानसभा सीट

सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में 30 मार्च को भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शिरकत करेंगे साथ ही इस दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और राहुल कसवा भी यहां मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक और प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रहेगी नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अरुण सिंह यहां चुनावी कार्यक्रम और कार्यकर्ताओं की सभा को भी संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.