ETV Bharat / state

रेलवे की भर्ती परीक्षा के लिए कोटा से ग्वालियर के बीच विशेष ट्रेन, यहां पर देखें समय सारणी

रेलवे भर्ती की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे कोटा से ग्वालिय के बीच विशेष ट्रेन 25 और 26 नवंबर को चलाएगी.

Special train from Kota to Gwalior
कोटा से ग्वालियर के बीच विशेष ट्रेन (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

कोटा: रेलवे की भर्ती परीक्षाएं कोटा में आयोजित होने वाली हैं. इसी की तैयारी को लेकर रेलवे ने अब विशेष ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन कोटा से ग्वालियर के बीच आने और जाने का एक-एक फेरा करेगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि 25 नवंबर को कोटा से 09801 कोटा ग्वालियर ट्रेन रवाना होगी. वही वापसी में यह ट्रेन 09802 ग्वालियर से कोटा के बीच 26 नवंबर मंगलवार को रवाना होगी. इस ट्रेन में 6 स्लीपर, चार सामान्य, एक एसएलआर और एक जनरेटर कोच होगा. यह ट्रेन कोटा से बीना होते हुए झांसी और ग्वालियर जाएगी. कोटा और ग्वालियर को मिलकर 9 स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा.

पढ़ें: ट्रेन में बिना टिकट चढ़ गए कई यात्री, रेलवे ने 122 यात्रियों से वसूला 35 हजार से ज्यादा का जुर्माना

कोटा से ग्वालियर ट्रेन की समय सारणी:

  1. कोटा से रवानगी - रात 9:25
  2. बारां - रात 10:13
  3. छबड़ा गुगोर - रात 23:00
  4. रुठियाई - रात 12:05
  5. गुना - रात12:30
  6. अशोकनगर - रात 1:30
  7. बीना - रात 3:40
  8. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी- सुबह 07:05
  9. ग्वालियर - सुबह 9:25

पढ़ें: उत्तर पश्चिम रेलवे के तीन जन औषधि केंद्रों का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन, कम दाम पर मिलेंगी दवाइयां

ग्वालियर से कोटा ट्रेन की समय सारणी

  1. ग्वालियर से रवानगी - सुबह 10:25
  2. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी) - दोपहर 13.20
  3. बीना - शाम 6:00
  4. अशोक नगर - शाम 7:45
  5. गुना - रात 09:05
  6. रूठियाई - रात 09:50
  7. छबड़ा गुगोर - रात 10:31
  8. बारां - रात 11:43
  9. कोटा - रात 02:00

कोटा: रेलवे की भर्ती परीक्षाएं कोटा में आयोजित होने वाली हैं. इसी की तैयारी को लेकर रेलवे ने अब विशेष ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन कोटा से ग्वालियर के बीच आने और जाने का एक-एक फेरा करेगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि 25 नवंबर को कोटा से 09801 कोटा ग्वालियर ट्रेन रवाना होगी. वही वापसी में यह ट्रेन 09802 ग्वालियर से कोटा के बीच 26 नवंबर मंगलवार को रवाना होगी. इस ट्रेन में 6 स्लीपर, चार सामान्य, एक एसएलआर और एक जनरेटर कोच होगा. यह ट्रेन कोटा से बीना होते हुए झांसी और ग्वालियर जाएगी. कोटा और ग्वालियर को मिलकर 9 स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा.

पढ़ें: ट्रेन में बिना टिकट चढ़ गए कई यात्री, रेलवे ने 122 यात्रियों से वसूला 35 हजार से ज्यादा का जुर्माना

कोटा से ग्वालियर ट्रेन की समय सारणी:

  1. कोटा से रवानगी - रात 9:25
  2. बारां - रात 10:13
  3. छबड़ा गुगोर - रात 23:00
  4. रुठियाई - रात 12:05
  5. गुना - रात12:30
  6. अशोकनगर - रात 1:30
  7. बीना - रात 3:40
  8. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी- सुबह 07:05
  9. ग्वालियर - सुबह 9:25

पढ़ें: उत्तर पश्चिम रेलवे के तीन जन औषधि केंद्रों का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन, कम दाम पर मिलेंगी दवाइयां

ग्वालियर से कोटा ट्रेन की समय सारणी

  1. ग्वालियर से रवानगी - सुबह 10:25
  2. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी) - दोपहर 13.20
  3. बीना - शाम 6:00
  4. अशोक नगर - शाम 7:45
  5. गुना - रात 09:05
  6. रूठियाई - रात 09:50
  7. छबड़ा गुगोर - रात 10:31
  8. बारां - रात 11:43
  9. कोटा - रात 02:00
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.