कोटा: रेलवे की भर्ती परीक्षाएं कोटा में आयोजित होने वाली हैं. इसी की तैयारी को लेकर रेलवे ने अब विशेष ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन कोटा से ग्वालियर के बीच आने और जाने का एक-एक फेरा करेगी. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि 25 नवंबर को कोटा से 09801 कोटा ग्वालियर ट्रेन रवाना होगी.
पढ़ें: ट्रेन में बिना टिकट चढ़ गए कई यात्री, रेलवे ने 122 यात्रियों से वसूला 35 हजार से ज्यादा का जुर्माना
वहीं वापसी में यह ट्रेन 09802 ग्वालियर से कोटा के बीच 26 नवंबर मंगलवार को रवाना होगी. इसी तरह से कोटा से 27 नवम्बर को 09803 ग्वालियर जाएगी, जबकि वापसी में 28 नवम्बर को 0904 आएगी. इस ट्रेन में 6 स्लीपर, चार सामान्य, एक एसएलआर और एक जनरेटर कोच होगा. यह ट्रेन कोटा से बीना होते हुए झांसी और ग्वालियर जाएगी. कोटा और ग्वालियर को मिलकर 9 स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा.
कोटा से ग्वालियर ट्रेन की समय सारणी:
- कोटा से रवानगी - रात 9:25
- बारां - रात 10:13
- छबड़ा गुगोर - रात 23:00
- रुठियाई - रात 12:05
- गुना - रात12:30
- अशोकनगर - रात 1:30
- बीना - रात 3:40
- वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी- सुबह 07:05
- ग्वालियर - सुबह 9:25
ग्वालियर से कोटा ट्रेन की समय सारणी
- ग्वालियर से रवानगी - सुबह 10:25
- वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी) - दोपहर 13.20
- बीना - शाम 6:00
- अशोक नगर - शाम 7:45
- गुना - रात 09:05
- रूठियाई - रात 09:50
- छबड़ा गुगोर - रात 10:31
- बारां - रात 11:43
- कोटा - रात 02:00