ETV Bharat / state

युवती ने फाइनेंस कंपनी द्वारा मकान सीज करने पर की आत्महत्या, परिजनों ने हाईवे किया जाम - GIRL COMMITTED SUICID

बूंदी के केशोरायपाटन में फाइनेंस कंपनी द्वारा मकान सीज किए जाने के कारण युवती ने आत्महत्या कर ली.

मकान सीज करने पर की आत्महत्या
मकान सीज करने पर की आत्महत्या (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 7:50 PM IST

बूंदी : जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के तीरथ गांव में एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है. 20 वर्षीय युवती ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि मकान पर लिए गए लोन को फाइनेंस कंपनी द्वारा सीज किए जाने के कारण युवती ने यह कदम उठाया.

केशोरायपाटन थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि युवती ने शनिवार शाम को आत्महत्या की थी और देर रात उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर फाइनेंस कंपनी मकान को सीज नहीं करती, तो युवती आत्महत्या का कदम नहीं उठाती. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मकान पर लिया था लोन : थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवती के पिता महेश मीणा ने 2021 में फाइनेंस कंपनी से 12 लाख रुपये का लोन लिया था. परिजनों का कहना है कि उन्होंने लोन की 2 लाख रुपये की राशि चुका दी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते शेष राशि चुकाने में असमर्थ रहे. इसके बाद फाइनेंस कंपनी ने मकान को सीज कर दिया.

इसे भी पढ़ें- कर्ज में डूबे मजदूर ने उठाया खौफनाक कदम, 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

ग्रामीणों का विरोध, प्रशासन की कार्रवाई : घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने से इनकार करते हुए कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया. प्रशासन की ओर से फाइनेंस कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मकान से फाइनेंस कंपनी का ताला भी खुलवाया गया. प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बूंदी : जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के तीरथ गांव में एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है. 20 वर्षीय युवती ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि मकान पर लिए गए लोन को फाइनेंस कंपनी द्वारा सीज किए जाने के कारण युवती ने यह कदम उठाया.

केशोरायपाटन थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि युवती ने शनिवार शाम को आत्महत्या की थी और देर रात उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर फाइनेंस कंपनी मकान को सीज नहीं करती, तो युवती आत्महत्या का कदम नहीं उठाती. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मकान पर लिया था लोन : थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवती के पिता महेश मीणा ने 2021 में फाइनेंस कंपनी से 12 लाख रुपये का लोन लिया था. परिजनों का कहना है कि उन्होंने लोन की 2 लाख रुपये की राशि चुका दी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते शेष राशि चुकाने में असमर्थ रहे. इसके बाद फाइनेंस कंपनी ने मकान को सीज कर दिया.

इसे भी पढ़ें- कर्ज में डूबे मजदूर ने उठाया खौफनाक कदम, 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

ग्रामीणों का विरोध, प्रशासन की कार्रवाई : घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने से इनकार करते हुए कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया. प्रशासन की ओर से फाइनेंस कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मकान से फाइनेंस कंपनी का ताला भी खुलवाया गया. प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.